Top Best Earning App 2024 का ये लेख उन लोगों के लिए है जो घर बैठे हुए, जॉब करते हुए या पढ़ाई करते हुए साइड इनकम करना चाहते हैं। साथ ही उन लोगों के लिए जो 0 इन्वेस्ट करके कमाना चाहते हैं। ऐसे में लोगों की जरूरत को समझते हुए ये Top Best Earning App 2024 के इस लेख को बनाया गया है इस लेख को ध्यान से पढ़ें क्योंकि आज आपको कई हार्ड पेन का सॉल्यूशन मिलने वाला है।
Top Best Earning App 2024 आज के समय में सोशल मीडिया का क्रेज लोगों के बीच बढ़ता जा रहा है। ऐसे में सोशल मीडिया मार्केट साइज काफी बड़ा हो चुका है। और समझदार लोग इसका फायदा उठा रहे हैं। आइए जानते हैं सोशल मीडिया का यूज करके आप अपनी इनकम कैसे कर सकते हैं?
बता दें कि YouTube, Facebook, Telegram और भी कई ऐसे प्लेटफार्म हैं जहां से लोग अच्छी कमाई कर रहे हैं। वहीं बड़ी संख्या में लोग इन प्लेटफार्म पर कोशिश करते हैं लेकिन सफलता हाथ न लग पाने की वजह से छोड़ना पड़ जाता है। परंतु आज हम आपसे जिस Top Best Earning App 2024 की बात करने जा रहे हैं उसे अप्लाई करने पर आपका सफल होना निश्चित है। यदि आप इस लेख को अंत तक पढ़ते हैं तो इसका अंदाजा आप खुद लगा पाएंगे तो चलिए जानते हैं Best Earning Method के बारे में।
Contents
Top Best Earning App 2024
Top Best Earning App 2024 के इस लेख में यहां पर दो ऐसे सोशल मीडिया ऐप का नाम दिया गया है उससे शायद आपको यकीन न हो, लेकिन ऐसा कैसे हो हो सकता आप खुद ही देख लीजिए इन दोनों प्लेटफार्म्स के अलावा और भी कई ऐसे प्लेटफार्म हैं जहां से इनकम किया जा सकता जिसके बारे भी नीचे जानकारी दी गई है। तो पहले इन ऐप के बारे में समझेंगे।
• Hipi Shorts
• X (Twitter)
Hipi Shorts
Hipi का यूज भी अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म की तरह ही शॉर्ट वीडियो देखने और अपलोड करने के लिए किया जाता है बता दें कि इस ऐप पर 24×7 टाइम मिलियंस में ट्रैफिक रहता है जिसकी वजह से यदि आप अच्छा कंटेंट वीडियो पोस्ट करते हैं तो व्यूज आना और फॉलोअर्स बढ़ना तय है आगे इस लेख में हम जानेंगे कि यदि आप अच्छा कंटेंट वीडियो बनाना नही जानते, आपके पास कोई स्क्रिप्ट नही है, आप जल्दी से पैसा कमाना चाहते हैं तो निश्चिंत रहें आपको इन सभी सवालों के जवाब आज इस लेख में मिलने वाले और साथ ही इस ट्रैफिक को अपने अर्निंग के लिए कैसे इस्तेमाल करना है इसकी भी चर्चा करेंगे चलिए जानते हैं
बिना शॉर्ट वीडियो बनाए भी कर सकते हैं इनकम
यदि आप वीडियो नही बना सकते तो भी आप बहुत आसान सा तरीका इस्तेमाल करके शॉर्ट्स अपलोड कर सकते हैं तथा व्यूज और फॉलोअर बढ़ा सकते हैं बस आपको यूट्यूब व अन्य सोशल मीडिया चैनल से वीडियो डाउनलोड करना है और Hipi Shorts पर अपलोड करना है अब सोचेंगे कॉपी राइट आ जायेगा लेकिन ऐसा नहीं होगा यदि आप किसी मूवी या किसी क्रिकेट या कपिल शर्मा शो और भी कई ऐसे एंटरटेनमेंट से रिलेटेड विडियोज हैं जिन पर मिलियन्स में व्यूज होते हैं। ऐसे वीडियो जो 1 से घंटे 2 घंटे लाइव किए गए हों उन्हें डाउनलोड करना है और पूरा देखना है अब उसमे 1 मिनट की जो भी क्लिप शानदार है उसे कट करके थोड़ा सा कोई भी वीडियो एडिटर यूज करके अपने हिसाब से सेट करना है और अपलोड करना है लेकिन ये वीडियो लोगों तक तेजी से कैसे पहुंचेगा आगे जानते हैं
Hipi Shorts वीडियो वायरल कैसे करें?
दरशल सोशल मीडिया पर लोगों के फेल होने की एक सबसे बड़ी वजह ये भी रही है कि वीडियो लोगों तक पहुंच नही पाती क्योंकि वह ट्रेंड में नही रहती जिसकी वजह से व्यूज बहुत कम आते हैं। इसके लिए सिंपल तरीका है आपको पहले ऐप ओपन करके उसमे ट्रेंड हो रहे कुछ कीवर्ड हैशटैग के रूप में इस्तेमाल करना है जिससे यदि कोई भी उन ट्रेंडिग कीवर्ड को सर्च करेगा तो आपका भी वीडियो दिखेगा और ऐसे में वीडियो पर लोगों के क्लिक करने के चांसेज बढ़ जाते हैं। और ऐसा यदि आप हर वीडियो में करते हैं तो इसका रिजल्ट एक हफ्ते में खुद देख पाएंगे।
क्या Hipi Shorts पर कॉपी राइट नही आता हैं?
अभी के समय में इसी ट्रिक को अप्लाई करके हजारों लोग अच्छी कमाई कर रहे हैं और Hipi Shorts पर कॉपी राइट का ऑप्शन अभी नहीं है इसीलिए इस मैथड का फायदा उठाया जा सकता है
X (Twitter)
आज के दौर में X यानी के ट्विटर एक ऐसा प्लेटफार्म हो चुका है जहां से किसी भी वीआईपी या सरकारी तंत्र तक अपनी बात पहुंचाई जा सकती है लेकिन इसका इस्तेमाल हम इनकम के लिए कैसे कर सकते हैं आइए जानते हैं
X (Twitter) से इनकम कैसे कर सकते हैं?
Top Best Earning App 2024 में ये तरीका आपको आगे बढ़ाने में काफी मदद करने वाला है सबसे पहले अपने जीमेल आईडी से साइन अप करके आपको X (Twitter) पर अपना अकाउंट बना कर लॉगिन कर लेना है। इसके बाद जितने सरकारी तंत्र के ऑफिशियल अकाउंट हैं उन्हें तथा सेलिब्रिटी, क्रिकेट बोर्ड, इसी तरह और भी कई ऐसे अकाउंट जहां से आपके टॉपिक के रिलेटेड जानकारी मिल सके उन अकाउंट्स को फॉलो कर लें और बेल आइकन पर क्लिक करके All Post सेलेक्ट कर दें इससे कोई भी नई पोस्ट अपलोड होते ही आपको दिख जायेगी अब आपको उसी जानकारी को थोड़ा सा अपनी राय डाल कर उसी टॉपिक पर Pixel lab या Canva का इस्तेमाल करके पिक्चर क्वेटस बना लेना है अब इस पिक्चर के साथ कंटेंट ऐड कर दे अब आपकी पोस्ट रेडी है। लेकिन पोस्ट करने से पहले ये तरीका अपनाएं
X( Twitter) पर पोस्ट वायरल कैसे करें?
X (Twitter) पर आप जब सर्च बार पर क्लिक करेंगे तो Trending का ऑप्शन दिखेगा जहां से आपको ट्रेंड 2 से 3 कीवर्ड अपनी पोस्ट में हैशटैग के साथ ऐड करके पोस्ट कर देना हैं ऐसा यदि आप रेगुलर करते हैं तो थोड़े ही दिनों में रिजल्ट आप खुद देख पाएंगे और जैसे ही आप मोनेटाइजेशन
की क्राइटेरिया को अचीव करेंगे आपकी इनकम की शुरुआत हो जायेगी।
इसी प्रकार आपको किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर यदि ट्रेंडिंग टॉपिक दिख रहा है मतलब आप वहां इस मैथड को अप्लाई करके इनकम कर सकते है।
यदि आप अपनी पोस्ट का फ्लायर Canva, और पिक्सेल लैब में कैसे बनाते हैं साथ ही Hipi Shorts के लिए वीडियो एडिटिंग कैसे करनी है जानना चाहते हैं तो कमेंट For Editting या For Flair या दोनों लिख कर अपना कांटैक्ट साझा करें हम 24 घंटे के अंदर विद सॉल्यूशन आपसे संपर्क करेंगे।
Trendia Times पर शेयर किया गया ये ले आपके भाई मनीष द्वारा आपको समर्पित किया गया है। इस लेख में साझा हुई जानकारी आपको कैसी लगी जज तथा कमेंट में हमारी कमी और अपना सुझाव जरूर लिखें साथ ही इस लेख को आगे शेयर करना न भूलें धन्यवाद्।
इसे भी पढ़ें Ispl Cricket: 2 मार्च 2024 से शुरू हो रहा पहला सीजन
मेरा नाम मनीष पांडेय है मैने Trendia Times न्यूज वेबसाईट को बनाया है। मै भारत (उत्तर प्रदेश) का निवासी हूं। इस लेख को आपके भाई मनीष पांडेय द्वारा लिखा गया है उम्मीद है। इस लेख में साझा की जानकारी आपको पसंद आई होगी। कमेंट बॉक्स हमारी कमी और अपना कीमती सुझाव जरुर लिखें साथ इस लेख को आगे शेयर करना न भूलें इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए दिल से आभार।