Site icon Trendia Times

Ispl Cricket: 2 मार्च 2024 से शुरू हो रहा पहला सीजन

Ispl Cricket: 2 मार्च 2024 से शुरू हो रहा पहला सीजन

Ispl Cricket का 6 मार्च 2024 से शाम 5 बजे से रात 10 बजे तक पहला सीजन शुरू होगा ये मैच 15 मार्च तक खेला जायेगा ऐसे में इस मैच को लेकर Cricket प्रेमियों की रुचि बढ़ती जा रही है इस लेख में Ispl Cricket से जुड़ी ताजा और खास जानकारी शेयर की गई है 

Ispl Cricket भारत का पहला टेनिस बॉल T10 क्रिकेट टूर्नामेंट है जिसे स्टेडियम के अन्दर खेला जाएगा इसमें 19 मैच छह टीमों द्वारा खेला जाएगा जिसमे चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, मुंबई, कोलकाता, और श्रीनगर जैसी दिग्गज टीमें हिस्सा लेने वाली हैं बता दें कि ये 19 मैच मुंबई 2 मार्च से 9 मार्च तक मुंबई में खेले जायेंगे। Ispl Cricket में सभी प्लेयर्स के लिए रजिस्ट्रेशन 9 जनवरी से शुरू हो गया था प्लेयर्स Ispl Cricket T10 की आधिकारिक वेबसाइट www.ispl-t10.com पर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन के लिए सभी टीमों की तरफ जारी बयान में कहा कि रजिस्ट्रेशन करने वाले प्लेयर्स की उम्र कम से कम 19 वर्ष होनी चाहिए  अधिकतम कोई सीमा नहीं रखी गई कंडीडेट्स को उनके प्रोफाइल के आधार पर सिलेक्शन कमेटी द्वारा मौका दिया जाएगा

अक्षय कुमार , अमिताभ बच्चन, सैफ अली खान, राम चरन सहित कई बॉलीवुड सितारों की हैं टीमें

Ispl Cricket में खास दिलचस्पी रखने वाले बॉलीवुड सेलिब्रिटी अक्षय कुमार, अमिताभ बच्चन, सैफ अली खान  और करीना कपूर कोलकाता टीम की मालिक बन गई हैं इसके साथ ही RRR के अभिनेता साउथ एक्टर हैदराबाद टीम पर अपना भरोसा जताया है बता दें कि करीना कपूर ने अपने 

इंस्टा अकाउंट पर एक रील शेयर किया जिसमें गली मोहल्ले में खेलते हुए क्रिकेटर्स को दिखाया गया है वीडियो को कैप्शन दिया गाय कि क्रिकेट एक परंपरा है जिसे हम प्यार से संजोते रहे हैं और साझा करते रहे हैं आखिरकार ये परिवार में चलता रहता है वीडियो के कैप्शन में करीना अपने शशुर मंसूर अली खान पटौदी  का जिक्र कर रही थी जो कि इंडियन नेशनल Cricket टीम के पूर्व कप्तान थे पटौदी ने 21 वर्ष की आयु में भारतीय टीम का कप्तान बनने का खिताब हासिल कर लिया था

6 टीमों के बीच होने वाला है Ispl Cricket T10 का 19 मैच 

Ispl Cricket में 6 टीमों के बीच 19 मैच खेला जाने वाला है Ispl द्वारा अपनी छह टीमों के संभावित सह मालिकों के लिए अवसर खोल दिया गया बोली का निमंत्रण 10 लाख भारतीय रुपए के आधार मूल्य शुरू हुआ Ispl  T10 में ऋतिक रोशन, सूर्या जैसे सेलिब्रिटीज की एंट्री भी हो चुकी है बता दें कि सह मालिक के रूप में इस क्रिकेट महाकुंभ की अंतिम तिथि 21 जनवरी 2024 तक थी 

Cricket इतिहास में Ispl T10 का पहला मैच

Ispl Cricket T10 का ये मैच 10 ओवरों का 90 मिनट में खेला जाएगा इस क्रिकेट सभी फ्रेचाइज टीमों के नाम कुछ इस तरह हैं चेन्नई का नाम चेन्नई सिंगम्स है तथा कोलकाता ने टाइगर्स ऑफ कोलकाता नाम दिया है 

Ispl Cricket कोर कमेटी 

BCCI के पूर्णकालिक सदस्य के रूप में समवर्ती भूमिका निभाने वाले अमोल काले मुंबई एसोसिएशन के वर्तमान अध्यक्ष हैं तथा मुख्य सलाहकार के रूप में ICC Cricket के विश्व विजेता इंडियन नेशनल टीम के पूर्व कप्तान रहे Ravi Shashtri जी काम कर रहे हैं।

OwnerTeam
Amitabh BachchanMumbai
Akshay KumarSrinagar
Hrithik RoshanBengaluru
Ram CharanHyderabad
Saif Ali Khan and Kareena Kapoor KhanKolkata
SuriyaChennai
Ispl Cricket Team Owner

Ispl Cricket T10 लाइव प्रसारण कैसे होगा?

Ispl Cricket T10 के सभी मैचों को OTT और TV दोनों प्लेटफार्म पर पर दिखाए जाएंगे लाइव इसकी लाइव स्ट्रीमिंग Sony TV पर तथा भारत में इसे टीवी पर प्रसारित किया जाएगा इस Ispl Cricket के कुछ मैचों को पाकिस्तान को छोड़कर बाकी पूरे भारतीय महाद्वीप में सोनी टेन 5 तथा टेन 5 एचडी पर एक साथ प्रसारित किए जायेंगे

Lava Blaze Curve 5 Lounch Date: भारत का ये फोन! America और China में भी बिकेगा

आपके अपने भाई मनीष की कलम से COVID Wala UPSC Relaxation पर लिखा हुआ ये लेख उम्मीद है आपको पसंद आया होगा कमेंट में हमारी कमियां और अपना सुझाव जरूर लिखें साथ ही इस पोस्ट को शेयर करना ना भूलें।

Exit mobile version