Contents
- 1 PMAY latest news, प्रधानमंत्री आवास योजना 2024, PMAY लाभार्थी, PMAY latest update 2024, PMAY Scheme
- 2 PMAY प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ कौन–कौन ले सकते हैं?
- 3 कैसे पता चलेगा मिडल क्लास कौन है?
- 4 PMAY 2024 के लिए मोबाइल से आवेदन कैसे करें?
- 5 शहरी क्षेत्र के लोगों को कैसे मिलेगी PMAY सब्सिडी?
- 6 PMAY सब्सिडी के लिए कैसे करें क्लेम?
PMAY latest news, प्रधानमंत्री आवास योजना 2024, PMAY लाभार्थी, PMAY latest update 2024, PMAY Scheme
PMAY प्रधानमंत्री आवास योजना 2024: latest news
पिछले वर्षों से चल रही PMAY प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ किसानों व शहरी क्षेत्र के लोगों को मिला है पिछले वर्षों में मोदी सरकार द्वारा लोगों को 3 करोड़ घर दिया गया है हाल ही मे केंद्र सरकार द्वारा शहरी क्षेत्रों व किसानों तक लाभ पहुंचाने के लिए दिसंबर 2024 तक के इस Scheme को जारी रखा गया है ऐसे में जो भी लोग अभी इस योजना से वंचित थे उनके पास अब पूरा मौका है इसीलिए इस योजना से जुड़ी latest news हम आप तक पहुंचाते रहेंगे। आईए जानते हैं इस योजना से जुड़ी कुछ खास बातें PMAY latest news: जैसा की मैंने पहले भी बताया कि बीते वर्षों में 3 करोड़ लोगों घर दिए गए हैं और अब 2024, 25 में यानी के 2 सालों में सरकार 2 करोड़ घर बनाने का लक्ष्य ग्रामीण व शहरी विकास के लिए रखा गया है 10 फरवरी को गुजरात में PMAY तहत प्रधानमंत्री आवास योजना द्वारा बने 1 लाख 31 हजार घरों का प्रधानमंत्री जी द्वारा उद्घाटन किया गया
PMAY प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ कौन–कौन ले सकते हैं?
PMAY Scheme के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना 2024: का लाभ लगभग भारत के सभी गरीब श्रेणी के लोगों से लेकर मिडिल क्लास परिवारों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा बता दें कि PMAY प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ एक परिवार के मुखिया को ही दिया जाएगा सरकार द्वारा मैदानी क्षेत्र के लोगों को 7000 रूपए से 1.20 लाख तथा पहाड़ी और दुर्गम इलाकों के लिए 75000 रुपए से 1.30 लाख रुपए की सहायता दिया जा रहा है कच्ची और अर्ध पक्की बनी झुग्गी झोपड़ी के लोग भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं
कैसे पता चलेगा मिडल क्लास कौन है?
दरसल पीपल ऑन इंडियाज कंज्यूमर इकोनॉमी की रिपोर्ट 2022 के मुताबिक 1-5 फीसद में आने वाले परिवार जिनकी वार्षिक आय 6-12 लाख तक है वह मिडिल क्लास में हैं तथा कम आय वाले जिनकी वार्षिक आय 3-6 लाख है और आर्थिक रूप से बेहद कमजोर यानी जिनकी आय सिर्फ 3 लाख है मिडिल क्लास सहित इन सभी श्रेणी के लोगो को इसका लाभ दिया जा रहा है
PMAY 2024 के लिए मोबाइल से आवेदन कैसे करें?
PMAY प्रधानमंत्री आवास योजना 2024: के ऑनलाइन आवेदन के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें
Step-1 PMAY 2024 की अधिकारिक वेबसाइट pmaymis.gov.in को अपने फोन या लैपटॉप ओपन कर लें
Step-2 राइट कॉर्नर में हैमबर्गर मेन्यू ( थ्री लाइन) पर क्लिक करें यहां पर सिटीजन असेसमेंट दिखेगा उस पर क्लिक करें
Step-3 यहां पर आधार डिटेल फिल करने का ऑप्शन दिखेगा उसमे अपनी आधार संख्या फिल कर दें और नेक्स्ट करें
Step-4 अब आपके सामने नया पेज आयेगा जिसमे अपनी पर्सनल डिटेल्स बैंक डिटेल के साथ मांगी गई अन्य जानकारी फिल करें
Step- 5 अब फिल की गई जानकारी को दोबारा से चेक करके सेव कर दें
Step- 6 सेव करते ही आपको एक यूनिक कोड मिलेगा साथ ही आपको फिल किया हुआ फॉर्म डाउनलोड करना होगा जिसे आपको संबंधित कार्यालय को सौंपना होगा
इस प्रोसेस के बाद आपकी एलिजिबिलिटी को चेक करके प्रधानमंत्री आवास योजना 2024: की राशि डायरेक्ट आपके अकाउंट में निर्धारित समय तक आ जायेगी
इस वीडियो को भी देखकर कर सकते हैं Apply: https://youtu.be/UgSF4oHNbpo?si=WHKwbnhHaQp0ow51
शहरी क्षेत्र के लोगों को कैसे मिलेगी PMAY सब्सिडी?
22 दिसंबर 2023 में एक रिपोर्ट के मुताबिक प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सभी राज्यों को 14000 करोड़ रुपए की राशि केंद्र सरकार द्वारा आवंटित किया गया था लेकिन अधिकतर राज्य इस राशि को जरूरतमंदों तक पहुंचाने में विफल रही इसीलिए कुछ राज्य इस योजना के लाभ से वंचित हैं इसीलिए PMAY प्रधनमंत्री आवास योजना में इस राशि को कम करते हुए 54,487 करोड़ रुपए निर्धारित किया गया है प्रधनमंत्री आवास योजना सब्सिडी को दो श्रेणी में शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को उनकी आय वर्ग और कैटेगरी के अनुसार दिया जा रहा है
• होम लोन पर 6.50 फीसदी ब्याज दर पर 20 वर्ष के लिए उठा सकते हैं
• विकलांग तथा बुजुर्ग व्यक्ति को ग्राउंड फ्लोर दिया जाएगा
• इस योजना को सभी शहरों में लागू करने के साथ ही PMAY सब्सिडी को पूरी PMAY प्रधानमंत्री आवास योजना पर लागू किया गया है
• PMAY प्रधनमंत्री आवास योजना की पहली प्राथमिकता Tear 1 शहरों को दिया गया है
Category | Type | Income | Carpet Area (sqm) | Interest Subsidy | Maximum Subsidy |
---|---|---|---|---|---|
EWS and LIG | – | Up to 6 lakh | 60 | 6.5% | Up to 3 lakh |
MIG 1 | – | 6-12 lakh | 169 | 4% | Up to 9 lakh |
MIG 2 | – | 12-18 lakh | 200 | 3% | Up to 12 lakh |
PMAY सब्सिडी के लिए कैसे करें क्लेम?
PMAY सब्सिडी योजना को राष्ट्रीय आवास बोर्ड (NHB) और आवास व शहरी विकास निगम (HUDCO) द्वारा संचालित किया जा रहा है ये संस्थान PMAY सब्सिडी को सूची बद्ध ऋण संस्थानों के जरिए सब्सिडी का लाभ दिलाने का काम करते है PMAY सब्सिडी के लिए ऐसे करें क्लेम
• PMAY प्रधानमंत्री आवास योजना 2024: की राशि स्वीकृत होने के बाद बैंकिंग संस्थान डेटा वेरिफिकेशन तथा अन्य आवश्यक जानकारी के लिए NHB को भेजेगा जांच की प्रक्रिया पूरी होने बाद NHB सब्सिडी की स्वीकृति दे देता है इसके बाद संबंधित बैंक से इस सब्सिडी को प्राप्त किया जा सकता है
यदि इस लेख में दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी तो इसे आगे जरूर शेयर करें
यदि आप रोजगार या व्यवसाय के लिए सरकारी सहायता चाहते है तो इस पढ़ें
मेरा नाम मनीष पांडेय है मैने Trendia Times न्यूज वेबसाईट को बनाया है। मै भारत (उत्तर प्रदेश) का निवासी हूं। इस लेख को आपके भाई मनीष पांडेय द्वारा लिखा गया है उम्मीद है। इस लेख में साझा की जानकारी आपको पसंद आई होगी। कमेंट बॉक्स हमारी कमी और अपना कीमती सुझाव जरुर लिखें साथ इस लेख को आगे शेयर करना न भूलें इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए दिल से आभार।
Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me?