Site icon Trendia Times

iPhone SE 4 CAD Renders Leak अब Apple होगा हर हाथ में बस इतनी कीमत में ही मिलेगा जल्द होने जा रहा लॉन्च

iPhone SE 4 CAD Renders Leak अब Apple होगा हर हाथ में बस इतनी कीमत में ही मिलेगा जल्द होने जा रहा लॉन्च

iPhone SE 4 CAD Renders Leak ये खबर मीडिया में काफी तेजी से वायरल हो रही है लेकीन क्या ये सच है या नहीं और Apple के इस iphone के Leak हुए फीचर क्या है? इसकी प्राइस क्या है? Apple iPhone कब लॉन्च हो रहा है? इसके अलावा इसके iPhone SE 4 2024, 2025 के iPhone SE 4 USB-C, iPhone SE 4 Touch ID से जुड़ी लीक हुई जानकारी इस लेख में साझा की गई है।

बता दें कि Apple ने आज की फोन मार्केट और अफोर्डेबल प्राइस कंपटीशन के हिसाब से अपने स्मार्ट फोन को पहले से काफी सस्ता और किफायती बनाने के लिए सीरियस रुख अपना चुका है। इसी कड़ी में मीडिया हवाले से iPhone SE 4 CAD Renders Leak होने की खबर जोरों से चल रही है इन खबरों के अनुसार Apple के इस खास फोन की प्राइस फीचर और लॉन्चिंग से जुड़ी अहम जानकारी लोगों तक पहुंच चुकी है iphone SE 4 CAD Renders को काफी किफायती और सस्ते दामों में मार्केट में उतारा जा रहा है। वैसे Apple iPhone का शौक तो लगभग हर कोई रखता है। लेकिन कीमत अधिक होने के चलते कुछ इसे बामुस्किल ही हासिल कर पाते हैं। लेकिन अब ये कमी भी जल्द दूर हो सकती है। चलिए जानते हैं Leak हुए Apple iPhone की कुछ खास बातें।

iPhone 14 जैसी डिजाइन है।

iPhone SE 4 CAD Renders Leak रिपोर्ट में बताया गया है कि Apple के इस फोन को भी iPhone 14 जैसी डिजाइन दी गई है। Apple के इन दोनो फोन की डिजाइन में कई सिमिलेरिटी हैं। इस फोन में 3D Face Unlock, राइट लॉक/अनलॉक की तथा फिंगरप्रिंट की जगह Only Face ID  देखने को मिल सकता है। इसके अलावा iPhone SE 4 में USB-C और Acton Botton भी दिया जा सकता है। खबरों की माने तो इस फोन के बैक साइड में iPhone 14, 15 जैसा कैमरा दिया जा सकता है।  इसमें बैक ओलेओफोबिक कोटिंग, स्क्रैच प्रतिरोधी ग्लास (सिरेमिक शील्ड) के साथ एल्यूमीनियम फ्रेम दिए गए हैं इसको व्हाइट और ब्लैक के साथ मल्टी कलर में डिजाइन किया जा रहा है।

iPhone SE 4 Leak स्पेसिफिकेशन

iPhone SE 4 में 6.1 इंच का ओलेड डिस्प्ले तथा 128 GB स्टोरेज क्षमता के साथ 4 GB और 12 MP(सिंगल कैमरा) 12 MP फ्रंट कैमरा iOS 17.x तथा 5G, निकटता सेंसर Apple Bionic सिस्टम चिप, हेक्सा कोर प्रोसेसर, फास्ट मैगसेफ वायरलेस चार्जिंग सिस्टम जोकि 20.0 W की स्पीड से चार्ज करने जैसी फैसिलिटी मिल सकती है।

iPhone SE 4 CAD Renders Leak Price कितनी है?

वैसे देखा जाय तो बेहतरीन और एडवांस फीचर वाले Apple के लगभग iPhone की कीमत लाखों में होती है। जिसकी वजह से Apple के iPhone की सेल में गिरावट चीन जैसे देशों में दर्ज की गई। जिसके बाद अब कंपनी अपने iphone को बेहतरीन और प्रीमियम फीचर और डिजाइन के साथ 40 से 50 हजार भारतीय रूपए की कीमत तक ईएमआई फैसिलिटी के साथ बाजार में उतारने की तैयारी कर रहा है।

iPhone SE 4 Leak Lounch Date in India

iPhone SE 4 CAD Renders Leak की खबर के साथ इसके लॉन्चिंग की चर्चा जोरों पर है और अनुमान के मुताबिक इसे 2024, के अंत में या 2025 की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा।

हालाकि Apple की तरफ से इसकी कोई अधिरिकारिक सूचना नही साझा की गई है।

iPhone SE 4 की बैटरी पावर

वैसे Apple अपने iPhone की बैटरी पावर साझा नही करता है लेकिन कुछ रिपोर्ट के मुताबिक इस बार Apple ने iPhone 14 और iphone SE 4 में एक जैसी पावरफुल बैटरी दे सकता है जोकि पहले 5 घंटे की ज्यादा कैपिसिटी की होगी।

CategorySpecifications
DISPLAY
Size6.1 inches
TechnologyOLED
Refresh rate60Hz
FeaturesOleophobic coating, Scratch-resistant glass (Ceramic Shield), Ambient light sensor, Proximity sensor
HARDWARE
System chipApple Bionic
ProcessorHexa-core
GPUApple GPU
RAM4GB
Storage128GB, not expandable
Device typeSmartphone
OSiOS (17.x)
CAMERA
RearSingle camera
Main camera12 MP
FlashLED
Video recordingYes
Front12 MP (Time-of-Flight (TOF), Autofocus)
DESIGN
MaterialsBack: Glass; Frame: Aluminum
ResistanceYes; IP68
Biometrics3D Face unlock
KeysLeft: Volume control, Other; Right: Lock/Unlock key
ColorsWhite, Black
CELLULAR
5G5G Ready
Data SpeedLTE-A, HSDPA+ (4G) 42.2 Mbit/s
SIM typeNano SIM, eSIM
MULTIMEDIA
HeadphonesNo 3.5mm jack
SpeakersEarpiece, Multiple speakers
Screen mirroringWireless screen share
Additional micfor Noise cancellation
CONNECTIVITY & FEATURES
Bluetooth5.3
Wi-Fi802.11 a, b, g, n, ac, ax; Wi-Fi Direct, Hotspot
USBType-C (reversible), USB 2.0
FeaturesCharging
LocationGPS, A-GPS, Glonass, Galileo, BeiDou, Cell ID, Wi-Fi positioning
SensorsAccelerometer, Gyroscope, Compass, Barometer
OtherNFC, Ultra Wideband (UWB)
iPhone SE 4 CAD Renders Leak Specification

इस लेख को आपके भाई मनीष पांडेय द्वारा लिखा गया है उम्मीद है आपको पसंद आया होगा कमेंट बॉक्स में हमारी कमी और अपना सुझाव जरूर लिखें साथ ही इस लेख को शेयर करना ना भूलें धन्यवाद ।

Audemars Piguet Royal OAK Anant Watch जिसकी तारीफ करते दिखे मार्क जुकरबर्ग (Mark Jukerburg) और पत्नी प्रिसिला चान (Pricilla Chan)

Exit mobile version