Site icon Trendia Times

Audemars Piguet Royal OAK Anant Watch जिसकी तारीफ करते दिखे मार्क जुकरबर्ग (Mark Jukerburg) और पत्नी प्रिसिला चान (Pricilla Chan)

Audemars Piguet Royal OAK Anant Watch जिसकी तारीफ करते दिखे मार्क जुकरबर्ग (Mark Jukerburg) और पत्नी प्रिसिला चान (Pricilla Chan)

Audemars Piguet Royal OAK Anant Ambani Watch में ऐसी क्या खूबी दिखी जिसकी तारीफ करते दिखे फेसबुक संस्थापक मार्क जुकरबर्ग (Mark Jukerburg) और उनकी पत्नी प्रिसिला चान (Pricilla Chan) चलिए जानते हैं Anant Ambani की Watch पर क्यों फिसला दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में गिने जाने वाले Meta Chief का दिल?

ऑडेमर्स रॉयल ओक घड़ी के बारे में क्या खास है?

Audemars Royal OAK 41 MM की ये सेल्फवाइंडिंग क्रोनोग्राफ घड़ी दुनिया की पहली लग्जरी स्टील स्पोर्ट घड़ी है। जिसमें 18 कैरेट गुलाबी सोने का इस्तेमाल करके बनाया गया है जोकि “ग्रैंड टैपिसरी” डायल से मेल खाता है 2022 में शुरू हुए रॉयल ओक को खास डिजाइन इवोल्यूशन में तैयार किया गया है। 

Audemars Royal OAK में क्या features हैं?

ऑडेमार्स रॉयल ओक को गोल शेप आकार में निर्मित करने के साथ इसके डायल को हरा दिया गया है साथ ही इसका क्रिस्टल को नीलमणि रूप दिया गया। इस घड़ी में 50 M की  वॉटरफ्रू कैपेसिटी तथा फोल्डिंग क्लास्प दिया गया है।

Audemars Royal OAK की कीमत क्या है?

Audemars Royal OAK की कीमत 54,500 से 232,000 US डॉलर के करीब है। Ananat Ambani के द्वारा पहनी हुई Watch की कीमत भारतीय रुपए में देखा जाए तो इसकी कीमत लगभग 14 करोड़ रुपए आंकी गई है।

SpecificationDetails
Case ShapeRound
Case Dimensions41 mm
Case Material18-carat pink gold
Dial ColorGreen
CrystalSapphire Crystal
Bezel18-carat pink gold
Water Resistance50 m
Case Back
Band Material18-carat pink gold
Color/FinishGreen
ClaspFolding clasp
MovementSelfwinding
Audemars Royal OAK Anant Watch

मार्क जुकरबर्ग और प्रिसिला चान Anant Watch पर कैसे हुए फिदा?

बता दें हाल ही में गुजरात के जामनगर में मौजूद विशाल पशु बचाव और पुनर्वास केंद्र पर पूर्व शादी समारोह में शिरकत हुए मार्क जुकरबर्ग और उनकी पत्नी प्रिसिला चान को अनंत अंबानी की Audemars Royal OAK घड़ी बहुत पसंद आई 

दरशल हाल में अंबानी परिवार में शादी का माहौल है और ये शादी काफी चर्चा में लेकिन इसके बीच सबसे ज्यादा एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमे मार्क जुकरबर्ग तथा उनकी पत्नी प्रिसिला चान अनंत अंबानी की घड़ी की तारीफ करते दिख रहे हैं अनौपचारिक वार्ता के दौरान प्रिसिला की नजर अचानक Anant Watch पर पड़ती है और प्रिसिला अनंत के हाथ में लगी घड़ी को देखकर कहती हैं “यह बहुत अच्छी है। वाह” इस बात को सुनते ही मार्क भी कहते हैं “हां मैने उन्हे ये बात पहले ही बताया” जुकरबर्ग कहते हैं की उन्हें घड़ियों का शौक कभी नहीं रहा लेकिन अनंत अम्बानी की घड़ी देखकर उनका मन बदल सकता है मार्क कहते हैं “वैसे मुझे घड़ियों का खास शौक नहीं है लेकिन Anant की Watch देखने के बाद मुझे लगा घड़ियां अच्छी होती हैं”  

Audemars Royal OAK Anant Watch

Mark Jukerburg की नेटवर्थ

Audemars Piguet Royal OAK के बोल्ड लुक के दीवाने     Mark Jukerburg और पत्नी Pricilla Chan की नेटवर्थ 2024 की एक रिपोर्ट के मुताबिक Mark Jukerburg की नेटवर्थ 17,610 करोड़ USD है वहीं Pricilla Chan की बात करें तो उनकी नेटवर्थ लगभग 55 बिलियन डॉलर के करीब है। 

Anant Ambani (अनंत अंबानी) की नेट वर्थ कितनी है?

14 करोड़ की Audemars Royal OAK जैसे ब्रांड की खूबसूरत घड़ी का शौक रखने वाले अनन्त अंबानी की नेट वर्थ लगभग 3,43,996 करोड़ भारतीय रुपए है। जूनियर अंबानी वैसे व्यापार जगत खुद की मेहनत से भी काफी कुछ हासिल किया है और ऐसी ही ब्रांडेड लग्जरी घड़ी अनंत हाथ की शोभा बढ़ाते हुए अक्सर स्पॉट की गई हैं

Audemars Royal OAK किस देश की घड़ी हैं 

ऑडेमार्स रायल ओक जैसी लग्जरी घड़ियों का एक स्विस निर्माता है इसका मुख्यालय ले ब्रासस स्विट्जरलैंड में है 

Audemars Rayal OAK CEO

Audemars Royal OAK Patek Philippe GENEVE ब्रांड की घड़ी है वर्तमान रिपोर्ट 2024 की घोषणा के अनुसार इलारिया रेस्टा को फ्रांकोइस-हेनरी बेन्नामियास की जगह इस ब्रांड के नए CEO के रूप में स्थापित किया

इस लेख को आपके भाई मनीष पांडेय द्वारा लिखा गया है उम्मीद है आपको पसंद आया होगा कमेंट बॉक्स में हमारी कमी और अपना सुझाव जरूर लिखें साथ ही इस लेख को शेयर करना ना भूलें धन्यवाद ।

Google Play Store ने Privacy Violation के चलते Shadi.Com, Kuku FM, Alt Balaji जैसे कई भारतीय ऐप किए रिमूव

Exit mobile version