Site icon Trendia Times

Google Play Store ने Privacy Violation के चलते Shadi.Com, Kuku FM, Alt Balaji जैसे कई भारतीय ऐप किए रिमूव

Google Play Store ने Privacy Violation के चलते Shadi.Com, Kuku FM, Alt Balaji जैसे कई भारतीय ऐप किए रिमूव

Google ने कुछ समय पहले एक ब्लॉग पोस्ट के जरिए बताया था कि कुछ भारतीय ऐप Play Store पर ऐसे हैं जो Google की सर्विस फीस पेमेंट नही दे रहे हैं इस तरह की चेतावनी जारी करते हुए Google द्वारा ये निर्देश दिया गया था और कहा गया था कि इस गतिरोध में शामिल कंपनियां अपने ऐप को Play Store से हटा लें लेकिन ऐसा हुआ नही और नतीजतन Google ने Play Store से ये सभी 10 ऐप रिमूव कर दिए गए। चलिए जानते हैं कौन-कौन से ऐप हुए रिमूव

Play Store से कौन कौन से App Remove हुए?

Google द्वारा Play Store से रिमूव किए गए App की लिस्ट में कई बड़े और फेमस कुल 10 ऐप्स के नाम शामिल हैं  Google ने इन 10 ऐप्स को किया Play Store से रिमूव:

1- Naukari.Com, 2- Shaadi.Com, 3- Kuku FM, 4- Alt Balaji, 5- Quack Quack, 6- Stage, 7- Stage OTT, 8- Truly Madly, 9- Bharat Matrimony, 10- 99 Acres 

Play Store से ये ऐप और कुछ स्टार्टअप कर रहे थे बगावत 

बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीते कुछ समय से ये App, Play Store की निर्धारित सर्विस फीस नहीं जमा करने की हिमायत कर रहे थे जिनमें कुछ स्टार्टअप्स के साथ इन 10 बड़े ऐप के नाम सामने आए हैं। और Google ने नतीजतन इन ऐप्स को Play Store प्लेटफार्म से रिमूव कर दिया है। हालाकि इन ऐप्स के नाम की लिस्ट आधिकारिक रूप से जारी नही हुई।

इन ऐप्स ने Supreme Court में दिया था याचिका

बता दें कि Google बिलिंग पॉलिसी के खिलाफ कई स्टार्टअप्स द्वारा याचिका दायर किया गया जिसकी सुनवाई के लिए Supreme Court सहमत हो गया और 9 फरवरी को इस मामले की सुनवाई करते हुए भारत के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली पीठ ने इन ऐप्स को कोई राहत न देते हुए इन्हें Play Store से नही हटाने या बिलिंग पॉलिसी को खत्म करने जैसे आदेश को पारित करने से सीधा इनकार कर दिया। जिसकी वजह इन ऐप्स के फाउंडर्स काफी चिंतित नजर आए और Google ki बिलिंग पॉलिसी को पूरी तरह गलत बताया

इन ऐप के फाउंडर ने Google की आलोचना की

X (Twitter) पर इन ऐप्स के फाउंडर द्वारा Google की तरफ से Play Store Platform के लिए निर्धारित की गई बिलिंग पॉलिसी की आलोचना की गई जिसमें Kuku FM के फाउंडर लाल चंद बिशु तथा 99 Acres के फाउंडर संजीव बिखचंदानी और Naukari.Com के फाउंडर की आलोचनात्मक पोस्ट में काफी नाराजगी देखी गई।

Play Store प्लेटफार्म पर दुबारा कब आ सकते हैं ये ऐप?

Play Store से रिमूव किए गए इन ऐप्स की भारत में काफी पॉपुलर्टी हैं। काफी बड़े पैमाने पर Shaadi.Com का उपयोग लोग अपना जीवन साथी चुनने के लिए करते हैं। इसके साथ ही Kuku FM का इस्तेमाल ऑडियो बुक के तौर पर वर्क विद स्टडी के लिए किया जाता है। इसी तरह ये सभी ऐप अपनी अपनी दिशा में महत्वपूर्ण माने जाते हैं। मुमकिन है कि इनकी पॉपुलर छवि और उपयोगिता को देखते हुए Google की तरफ से कुछ विचार किया जा सके हालाकि अभी इसकी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

सारांश:

इस लेख में Google Play Store से 10 भारतीए ऐप को रिमूव किए जानें की वजह तथा इन ऐप्स और कुछ स्टार्टअप द्वारा Play Store बिलिंग पॉलिसी के खलाफ चलाई गई मुहिम और भारतीय Supreme Court द्वारा याचिका की सुनाई के दौरान इन ऐप्स को राहत देने से इन्कार और इन ऐप्स की Play Store पर दुबारा वापसी से संबंधित सूचना साझा की गई है।

इस लेख को आपके भाई मनीष पांडेय द्वारा लिखा है उम्मीद है आपको पसंद आया होगा कमेंट बॉक्स में हमारी कमी और अपना सुझाव जरूर लिखें साथ ही इस लेख को शेयर करना ना भूलें धन्याबाद ।

कुछ खास मीडिया रिपोर्ट लिंक इसी मुददे पर क्लिक करें: Info Edge’s Naukri, 99acres and Shiksha removed from Google Play Store

Why Google Removed Indian Apps From it’s Play Store? | Bharat Matrimony, 99Acres, Naukri | UPSC GS2

Apple E Car Project हुआ बंद || Tesla की सिरदर्दी हुई हुई खतम

Exit mobile version