Pm Viswakarma Yojana Online 2024 क्या है, कैसे करें Apply, vssy up, vssyojana, vssyojana last date, श्रम सम्मान योजना, विश्वकर्मा योजना सिलाई मशीन, PM Viswakarma Scheme, Government Scheme, Vishwakarma Scheme,
PM Vishwakarma Yojana Online भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही है Vishwakarma Scheme को गरीब मजदूर और छोटे हुनर बाज व्यक्तियों तथा छोटे उद्यमियों को सीधा मदद पहुंचाने के लिए की गई है 17 सितंबर 2023 को मध्य प्रदेश की कुम्हार अनीता प्रजापति को सम्मानित करते हुए PM Modi ने इस PM Vishwakarma Yojana Online का शुभारंभ किया साथ ही PM Modi ने International Exhibition Centre का भी लोकार्पण किया इस Goverment Scheme से लाखों लोगों की आर्थिक स्थिति मजबूत हो रही है आप भी इसका लाभ कैसे उठा सकते है इस लेख में PM Vishwakarma Yojana Online 2024 के बारे में विस्तार से बताया गया है चलिए जानते हैं
Contents
PM Vishwakarma Yojana Online 2024 क्या है?
भारत में बेरोजगारी की संख्या को कम करने और गरीब व छोटे उद्यमी तथा मजदूरों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने का प्रयास राज्य और केंद्र सरकार अलग-अलग योजनाएं तथा Governmet Scheme के तहत लोगों तक सीधा मदद पहुंचाने का भरसक प्रयास करती रहती हैं इसी में आप लोगों तक सीधा मदद पहुंचाने हेतु vssyojana की शुरुआत की गई है बता दें कि इस योजना का लाभ लेने के आपको अपने जिले के किसी नजदीकी संस्थान से 6 दिन की ट्रेनिंग लेना होगा vssy की ट्रेनिंग कंप्लीट करने के बाद आप सरकार से लोन के रूप में धनराशि भी ले सकते हैं
जाने कौन-कौन ले सकता है श्रम सम्मान योजना का लाभ?
• PM Vishwakarma Yojana Online का लाभ कई लोग 2024 में भी ले रहे हैं
• इस योजना को छोटे कामगार दिहाड़ी करने वाले मजदूर
• जैसे- कुम्हार, बढ़ई, मोची, सिल्पकार, हस्तकार, दर्जी, आदि के लिए छोटे उद्यम को व पारंपरिक देशी व्यापार को बढ़ावा देने शुरू करने किया गया है
• इस योजना का लाभ किसी जाति, धर्म या वर्ग के लोग ले सकते हैं
• ध्यान रहे इस योजना का लाभ लेने के लिए आपकी उम्र 18 वर्ष से उपर होनी चाहिए
• इसका लाभ एक परिवार से एक ही व्यक्ति ले सकता है
• इसका लाभ लेने के लिए आप किसी और सरकारी योजना का लाभ न ले रहे हों
PM Vishwakarma Yojana Online 2024 कैसे करें Apply, Registration?
PM Vishwakarma Yojana Online 2024 Apply करने के बताए का स्टेप को ध्यान से पढ़ें
1 – सबसे पहले आप अपने सभी रिक्वायर्ड डॉक्यूमेंट अपने पास इकट्ठा कर लें
रिक्वायर्ड डॉक्यूमेंट
• पैन कार्ड
• आधार कार्ड
• मोबाइल नंबर
• ईमेल आईडी
• पासपोर्ट साइज फोटो
• बैंक डिटेल्स
• स्थाई निवास प्रमाण पत्र
• ध्यान रहे आपकी उम्र 18 से उपर होनी चाहिए
PM Vishwakarma Yojana को Online Apply या Registration करने के लिए
इसकी आधिकारिक वेबसाइट: https://pmvishwakarma.gov.in/ को
Chrome Browser में ओपन कर लें ओपन होते होते ही आपको ऐसा इन्टरफेस दिखेगा
जिसमे आपको राइट कॉर्नर पर हैमबर्गर मेन्यू (थ्री लाइन आइकन) पर क्लिक करना है क्लिक करते ही ऐसा इंटरफेस दिखेगा
यहां पर आपको सबसे नीचे लॉग इन का ऑप्शन दिखेगा हमेशा नई अपडेट के लिए अपने मेल आईडी से लॉगिन कर सकते हैं हालाकि लॉगिन करना कंपलसरी नही है आप लॉगिन से उपर देखेंगे New Ragistration का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें अब आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जिसमे मांगी गई सभी जरूरी डिटेल्स फिल करें और डॉक्यूमेंट सबमिट करके Apply करें Registration सक्सेसफुल दिखाने पर समझें आपका रजिस्ट्रेशन हो चुका है आगे की अपडेट के लिए आप पोर्टल को चेक करते रहें आप भी लें विश्वकर्मा सिलाई मशीन का लाभ
PM Vishwakarma Yojana Registration | Vishwakarma yojana ka form kaise online karen – Full Process
क्या है vssyojana की last date?
PM Vishwakarma Yojana Online 2024 की अंतिम तिथि की वर्तमान में कोई जानकारी नही दी गई है
Must-Know Facts about Hindu Temple||अबू धाबी में कैसे बना हिंदू मंदिर?
मेरा नाम मनीष पांडेय है मैने Trendia Times न्यूज वेबसाईट को बनाया है। मै भारत (उत्तर प्रदेश) का निवासी हूं। इस लेख को आपके भाई मनीष पांडेय द्वारा लिखा गया है उम्मीद है। इस लेख में साझा की जानकारी आपको पसंद आई होगी। कमेंट बॉक्स हमारी कमी और अपना कीमती सुझाव जरुर लिखें साथ इस लेख को आगे शेयर करना न भूलें इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए दिल से आभार।
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.