PM Modi Dream Project Sudarshan Bridge पर्यटकों के लिए खुल चुका है लोगों में इसकी विशेषताओं के बारे में जानकारी हासिल करने में काफी रूचि देखी जा रही है लोगों की रुचि को देखते हुए हमने इस लेख में सुदर्शन सेतु से जुड़ी कई खास जानकारी साझा किया है।
PM Modi Dream Project में से एक सुदर्शन सेतु की नींव PM Modi द्वारा अक्टूबर, 2017 में रखी गई। Sudarshan Bridge गुजरात के कच्छ में ओखा तट पर बेट द्वारका द्वीप को जोड़ेगा इसे सिग्नेचर ब्रिज भी कहा जाता है। द्वारकाधीस दर्शनार्थीयों के लिए ये सिग्नेचर ब्रिज एक सुगम रास्ते के तौर पर यात्रियों और वहां के मूल निवासीयों को मदद करेगा। सुदर्शन सेतु की वजह से लोगों नाव की यात्रा से छुटकारा और नाव के किराए से भी बचत मिली है
Contents [hide]
Sudarshan Bridge का निर्माण किस कंपनी द्वारा किया गया?
PM Modi Dream Project के निर्माण के लिए सरकार ने एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन Pvt Ltd को ठेका दिया था दरशल सुदर्शन सेतु को सौराष्ट्र के समुद्री तट के साथ चलने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 51 के एक हिस्से के रूप में बनाया गया है इसको गुजरात सड़क तथा भवन विभाग के एनएच डिवीजन द्वारा बनाया गया है
PM Modi का Dream Project क्यों है? ये सुदर्शन सेतु
PM Modi Dream Project में शामिल होने की वजह इसकी आश्चर्यजनक बनावट है बता दें कि नामुमकिन से दिखने वाले प्रोजेक्ट को तैयार करना काफी कठिन माना जा रहा था दरशल ओखा बंदरगाह के पास मौजूद एक द्वीप बेट द्वारका है जोकि द्वारका शहर से लगभग 32 किलोमीटर की दूरी पर है जहां पर प्रसिद्ध द्वारकाधीश भगवान श्री कृष्ण मंदिर है जहां दर्शन के लिए जाने वाले भक्तों को तथा वहां के मूल निवासियों को नाव का सहारा लेकर आना जाना पड़ता था ये सिलसिला काफी लंबे समय से चलता आ रहा था लेकिन जब इस कठिन दृश्य को PM Modi से साझा किया गया तो उन्होंने सुदर्शन सेतु को नवीनतम तकनीकी के साथ निर्मित करवाने का मन बना कर इसे अपने Dream Project की लिस्ट में शामिल किया और अक्टूबर, 2017 में इसकी आधारशिला रखकर 25 फरवरी 2024 को प्रधनमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कई बड़े नेताओं व अन्य की मौजूदगी में इसका उद्घाटन किया और उसके बाद से ही सुदर्शन सेतु को यात्रियों के आने जाने के लिए खोल दिया।
Sudarshan Bridge की विशेषता क्या है?
PM Modi Dream Project 2.5 किलोमीटर लंबा यह सुदर्शन सेतु जिसकी कुल लागत 978 करोड़ रुपए है। Sudarshan Bridge को एक अद्वितीय डिजाइन में तैयार किया गया है यहां के फुटपाथ को भगवान श्री कृष्ण के श्लोकों और दोनो तरफ भगवान की छवि बनाकर सजाया गया है यह भारत का सबसे लंबा केबल के आधार से बना सेतु है। सुदर्शन सेतु के फुटपाथ के ऊपरी हिस्से पर एक मेगावाट बिजली पैदा करने वाले शोलर पैनल लगाए गए हैं। इस सेतु में 32 खंभों के साथ 900 मीटर की लंबाई के सात केबल का इस्तेमाल किया गया है इसे नेविगेशन सिस्टम कहा जाता है
PM Modi के इस Dream Project से क्यों दुखी हैं नाविक?
PM Modi Dream Project Sudarshan Bridge का फायदा वहां पहुंच रहे दर्शनार्थी के साथ साथ मूल निवासी भी ले रहे हैं। सुदर्शन सेतु के तैयार हो जाने की वजह से नाविकों की कमाई पर खासा असर पड़ा है इसी कड़ी में द्वारिकाधीस टूरिज्म फेरीबोट एसोसिएशन के अध्यक्ष इब्राहिम कुरेशी बताते हैं कि ओखा और बेट द्वारिका के बीच लगभग 170 बड़ी और छोटी नौकाएं चलती हैं जिसमे एक तरफ जाने का किराया 20 रुपए होता है ओखा से बेट द्वारिका पहुंचने में 10 मिनट का वक्त लगता है। लेकिन अब नाविकों की कमाई काम होगी क्योंकि अब केवल शीगल देखने वाले तथा सवारी करने के लिए ही लोग नाव का इस्तेमाल करेंगे। बता दें कि जनवरी आयोजि हुए गुजरात वाइब्रेंट ग्लोबल समित में गुजरात सरकार ने पर्यटकों के लिए ओखा तट पर लग्जरी क्रूज की सवारी के लिए एक निजी फर्म के साथ समझौता किया था। इसीलिए अब यहां के नव संचालक भी अपनी नावों को विशेष रूप देने में लगे हैं
मेरा नाम मनीष पांडेय है मैने Trendia Times न्यूज वेबसाईट को बनाया है। मै भारत (उत्तर प्रदेश) का निवासी हूं। इस लेख को आपके भाई मनीष पांडेय द्वारा लिखा गया है उम्मीद है। इस लेख में साझा की जानकारी आपको पसंद आई होगी। कमेंट बॉक्स हमारी कमी और अपना कीमती सुझाव जरुर लिखें साथ इस लेख को आगे शेयर करना न भूलें इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए दिल से आभार।
1 thought on “PM Modi Dream Project Shudarshan Bridge|| सुदर्शन सेतु पर मिलेगी समुंद्री लहरों की ठंडी हवा||”