Site icon Trendia Times

Don 3 Teaser Review: डॉन 3, 2024 के टीजर में दिखे रणवीर सिंह

Don 3 Teaser Review: डॉन 3, 2024 के टीजर में दिखे रणवीर सिंह

अब इस डायलॉग के बाद आया 11 मुल्कों की पुलिस कर रही जिसकी तलाश मौत से खेलने आ गया डॉन Don 3 के टीजर रिलीज

Don  का इंतेजार तो 11 मुल्कों की पुलिस कर रही है लेकिन डॉन को पकड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है ये फेमस डायलॉग सुनते ही जाने माने बॉलीवुड अभिनेता शाहरूख खान का नाम दिमाग में आता है लेकिन अब इस डायलॉग के बाद आया 11 मुल्कों की पुलिस कर रही जिसकी तलाश मौत से खेलने आ गया डॉन Don 3 के टीजर में एक अलग अंदाज में देखने को मिलेगा

Don 3 का टीजर रिलीज होने के बाद से ही सोशल मीडिया पर छाया हुआ है इस मूवी के टीजर को देखकर ही लोग इस मूवी के धमाकेदार होने का अंदाजा लगाने लगे हैं

Don3 मूवी में शाहरुख खान क्यों नहीं हैं?

दरशल कई रिपोर्ट में हुए खुलासे के मुताबिक Don 3  मूवी को डायरेक्ट कर फरहान ने डॉन 3 की फ्रेंचाइजी में रणवीर के लिए पेसकस और इस शाहरुख खान की सहमति के साथ इस फिल्म को रिलीज किया जा रहा है हालाकि Don 3 के टीजर में रणवीर अपने बेहद शानदार किरदार को निभाते हुए नजर आ रहे हैं उनका एक्शन पब्लिक को आकर्षित कर रहा है

बता दें कि बुधवार को फरहान ने इसका टीजर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किया ये टीजर 1.58 मिनट का है

क्या शाहरुख की जगह ले पाएंगे रणवीर?

कुछ लोग ऐसा जरूर सोच रहे होंगे लेकिन जिस तरह से इस मूवी के टीजर को देखने के बाद लोगों में रणवीर की चर्चा बढ़ी है इस तरह से माना जा सकता है के रणवीर के किरदार में भी ये मूवी उतना ही धमाल मचाने वाली है

कैसा दिखा रणवीर का शानदार अंदाज?

Don 3 के Teaser में रणवीर एक बेहद शानदार बिल्डिंग में एक चेयर पर बैठे दिखाई देते हैं जिसमे पीछे से वॉइस ओवर साउंड से आवाज चलती है जिसमें कहा जाता है- शेर जो सो रहा है वो जागेगा कब, पूछते हैं ये सब. उनसे कह दो कि फिर जाग उठा हूं मैं और फिर सामने जल्द आने को हूं. क्या है ताकत मेरी, क्या है हिम्मत मेरी फिर दिखाने को. मौत से खेलना जिंदगी है मेरी. जीतना ही मेरा काम है. तुम तो जानते हो, जो मेरा काम है.

इस साल में क्या Don 3 होगी सुपरहिट?

Teaser को देखते हुए कयास लगाए जा रहें है की ये मूवी इस साल की जबरदस्त मूवी में से एक होने वाली है जिससे इस मूवी कमाई का अनुमान मजबूत रूप से लगाया जा सकता है हालाकि इसकी कमाई और प्रदर्शन को मूवी देखने के बाद आंकड़ों में बताया जा सकता है

Exit mobile version