Contents
- 1 Apple Vision Pro अपने दमदार फीचर की वजह से पब्लिक का दिल जीतने में कामयाब रहा है अमेरिका में लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं ऐसे में इस IPHONE को भारत में चोरी से लाया जा रहा है तो चलिए जानते है ऐसा क्यों हो रहा है?
- 2 Apple Vision Pro के लिए कतार में खड़े दिखे लोग
- 3 जानिए Apple Vision Pro के Advance Feature
- 4 Apple Vision Pro Camera Image
- 5 Apple Vision Pro की लॉन्च डेट
- 6 America से भारत आने वाले कुछ लोगो पर भारतीय एजेंसियों की नजर बनी हुई है
Apple Vision Pro अपने दमदार फीचर की वजह से पब्लिक का दिल जीतने में कामयाब रहा है अमेरिका में लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं ऐसे में इस IPHONE को भारत में चोरी से लाया जा रहा है तो चलिए जानते है ऐसा क्यों हो रहा है?
Apple Vision Pro के लॉन्च होते ही देश विदेश में इसकी मांग तेजी से बढ़ गई है भारत में भी इसकी डिमांड काफी ज्यादा है अमेरिका में Vision Pro की कीमत भारतीय रुपए में लगभग 3 लाख आंकी गई है भारत में इसकी कीमत Tax की वजह से तकरीबन 5 लाख रुपए हो जाती है ऐसे में टैक्स बचाने की कोशिश में कुछ लोग इसे छिपा कर भारत ला रहे हैं और मोटी कमाई कर रहे हैं दरअसल Apple Vision Pro अभी अमेरिका के अलावा कुछ ही देशों में उपलब्ध है माना जा रहा है की कुछ समय में ही इसे कुछ और देशों में भी उतरा जायेगा
Apple Vision Pro के लिए कतार में खड़े दिखे लोग
Apple Vision Pro अपने खास और Advance features की वजह से लोगों के दिलों में एक खास जगह बना चुका है इसी लिए लोगों की इस कदर इतनी बड़ी तादाद में खरीदारी की भीड़ लगी वैसे लगभग इतने महंगे फोन के लिए लोगों का इतना हाई रिपोंस कम ही देखने को मिलता है Apple Vision Pro के फीचर को Experience करने के लिए सिंगापुर, जापान, चीन जैसे देशों में लोग स्टोर के बाहर कतार में खड़े दिखे
जानिए Apple Vision Pro के Advance Feature
Apple Vision Pro में ग्राहकों की एडवांस जरूरतों को ध्यान में रखते हुए इसे AR और VR तकनीकी के साथ मल्टी टच इंटरफेस और 3D Camera से लैश किया गया है यह स्मार्ट फोन आपको आसपास के स्पेस में 3D एक्सपीरियंस के साथ ऑडियो पॉड्स और नेविगेशन के लिए भी उपयोगी है इसमें Encounter Dinasoures जैसी ऐप्स भी दी गई है जिससे आप हर ऑब्जेक्ट का 3D इस्तेमाल कर सकें Encounter Dinasoures ऐप् में जाने के बाद आपको कई जानवरों का एक अलग ही व्यू देखने को मिलता है
Apple Vision Pro Camera Image
Apple Vision Pro की लॉन्च डेट
Apple कंपनी ने अपने Vision Pro मॉडल को सबसे पहले अमेरिका में 2 फरवरी 2024 को लॉन्च किया था भारत समेत कई अन्य देशों में इसे मार्केट में उतारा जाएगा भारतीय मीडिया और सोसल मीडिया पर लोग Apple Vision Pro की चर्चा खूब जोर शोर से कर रहे है लोगो ने फ्यूचर के हिसाब से अपग्रेड Apple के इस फोन को जल्द खरीदने की तलाश कर रहे हैं इसे सभी ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए कंपनी ने पूरी ताकत झोंक दी है जैसे ही कंपनी की प्रोडक्शन टीम रेडी हो जायेगी फोन भारत समेत अन्य देशों की मार्केट में उपलध मिलेगा हालाकि भारत में इसके आने की उम्मीद जल्द ही है
Event | Date | Price | Storage |
---|---|---|---|
Pre-orders | January 19, 2024 | – | – |
Available for purchase | February 2, 2024 | $3,499 | 256GB |
America से भारत आने वाले कुछ लोगो पर भारतीय एजेंसियों की नजर बनी हुई है
Apple Vision Pro लॉन्चिंग के बाद से ही इस फोन को खरीदने की चाहत लोगो में दिख रही है इसी का फायदा उठाकर कुछ लोग अमेरिका से इस फोन को भारत में लाकर इसे चोरी से बेचने का काम कर रहे हैं दरशल अमेरिका में ये फोन उपलब्ध है और अमेरिका के मुकाबले भारत में इसकी कीमत लगभग 2 लाख बढ़ जाती है जिसका सीधा फायदा बिचौलियों को मिलता है लेकिन इस तरह की कालाबाजारी की वजह से सरकार को काफी नुकसान झेलना पड़ता है इसके साथ ही कभी – कभी यूजर्स भी ठगी का शिकार हो जाते हैं ऐसे में देश के लोगो द्वारा ऐसे फोन की खरीददारी करना देश को कितना नुकसान हो पहुंचा सकता है हालाकि इस तरह की कालाबाजारी की जानकारी Apple को नही है लेकिन Apple Vision Pro की इस तरह कालाबाजारी को आप किस तरह से देखते है कमेंट में अपनी राय जरूर लिखें।
मेरा नाम मनीष पांडेय है मैने Trendia Times न्यूज वेबसाईट को बनाया है। मै भारत (उत्तर प्रदेश) का निवासी हूं। इस लेख को आपके भाई मनीष पांडेय द्वारा लिखा गया है उम्मीद है। इस लेख में साझा की जानकारी आपको पसंद आई होगी। कमेंट बॉक्स हमारी कमी और अपना कीमती सुझाव जरुर लिखें साथ इस लेख को आगे शेयर करना न भूलें इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए दिल से आभार।