14 सालों में कितना बदल गया Apple का लुक और फीचर | iPhone 1 Vs iPhone 15 |

Contents

Apple iPhone 1 Vs iPhone 15 के लुक और फीचर के साथ 14 सालों के सफर में यानी 2007 Vs 2024 की बात करें तो Apple ने यूजर्स को एक से एक एडवांस फीचर को एक्सपीरियंस करने का मौका देता रहा है समय-समय पर Apple ने अपने iPhone के मॉडल को अपग्रेड करके यूजर्स को नए नए फीचर, हाई कैपेसिटी, और कई एडवांस डिजाइन वाले iPhone देने की वजह से Apple कंपनी ने यूजर्स के दिल में एक खास जगह बनाई है। 2007 से लेकर 2024 तक में Apple कैसे कैसे और कितना एडवांस हुआ इसे iPhone 1 Vs iPhone 15 की तुलना से समझते हैं।

Apple iPhone 1 Vs iPhone 15 की तुलना करने का मकसद  सिर्फ इतना समझना है कि Apple ने फ्यूचर टेक्नोलॉजी को देखकर कैसे खुद अपग्रेड किया और ग्राहकों को खुद से जोड़कर रखने में कामयाब रहा है। Apple ने दुनिया भर के कई देशों में सबसे एडवांस फीचर और डिजाइन को यूजर्स तक पहुंचाता रहा है जिसकी वजह से Apple के ब्रांड वैल्यू का ग्राफ हमेशा अप रहा है। पिछले कई वर्षों में ये देखा गया  है कि दुनिया कई बड़ी कंपनीज समय के साथ खुद को अपग्रेड न कर पाने की वजह से मार्केट से गायब हो गई लेकिन Apple कंपनी अपने यूजर्स के साथ लेटेस्ट फ्यूचर रेडी प्लान साझा करती रहती है। जिससे यूजर हमेशा नई अपडेट का इंतेजार करते रहते हैं। चलिए जानते हैं 14 सालों में कितना बदल गया Apple का लुक और फीचर, डिस्प्ले, बैटरी, सॉफ्टवेयर, के साथ और क्या–क्या अपग्रेड हुआ।

iPhone 1 Vs iPhone 15 डिजाइन

iPhone 1 Vs iPhone 15 की तुलना में हम सबसे पहले 2007 में बने iPhone 1 की डिजाइन पर नजर डालते हैं।

iPhone 1 डिजाइन 

iPhone 1 की फ्रंट साइड की बात करें तो इसमें 60 Hz रिफ्रेश रेट तथा 320×480 पिक्सेल रिजॉल्यूशन के साथ 3.5 इंच का डिस्प्ले और फ्रेम साइज लगभग 3.7 इंच है। एक साइड में म्यूट स्विच, वॉल्यूम बटन है दूसरा साइड को बिल्कुल क्लीन है लेकिन उपर की तरफ इसमें स्लीप/वेक बटन, सिम ट्रे, हेडफोन जैक दिया गया है इसके साथ इसमें नीचे देखने पर हमें चार्जिंग के लिए 30 पिन कनेक्टर, स्पीकर, माइक्रोफोन दिया गया है। iPhone 1 के पीछे की तरफ एल्यूमीनियम मेटल बॉडी तथा नीचे ब्लैक फाइबर जोकि हाथ में स्मूथली एडजेस्ट हो जाता है।

iPhone 15 Pro डिजाइन 

iPhone 15 Vs iPhone 1 में कुछ चीजें सिमिलर भी है और कुछ बदल चुकी हैं जैसे कि फ्रंट साइड की बात करें तो इसमें Super Retina XDR OLED 120Hz, तथा 1290 × 2796 पिक्सेल रिजॉल्यूशन के साथ 6.7 इंच डिस्प्ले और फ्रेम साइज लगभग 7 इंच है। एक साइड में म्यूट स्विच, बॉल्यूम बटन है तथा दूसरी साइड पावर बटन है ऊपर में ऑल क्लीन है नीचे की तरफ हमें चार्जिंग के लिए TYPE C पोर्ट स्पीकर, माइक्रोफोन दिया गया है तथा इसकी डिजाइन को फिगरप्रिंट प्रतिरोधी ओलेफोबिक कोटिंग देने के साथ ही काफी एडवांस वर्जन में पेश किया गया है 

iPhone 1 Vs iPhone 15 डिस्प्ले 

iPhone 1 (First)

iPhone 1 में TFT डिस्प्ले टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुए इसकी साइज को 3.5 इंच हाईट दिया है इसमें 320×480 पिक्सेल का डिस्प्ले रेजोल्यूशन, 180 PPI पिक्सेल डेंसिटी, 60 Hz रिफ्रेश  रेट, पिंच जूम, एक्सेलरो मीटर ऑप्शन, के साथ iPhon 1 में 3.1.3 iOS का ऑपरेटिंग सिस्टम तथा कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास उपलब्ध है। लेकिन iPhone 1 धूल/पानी प्रतिरोधी नही है।

iPhone 15 (Pro)

iPhone 15 डिस्प्ले में टेक्नोलॉजी की बात करें तो LTPO OLED टेक्नोलॉजी में बना काफी एडवांस हुआ है Apple iPhone 15 Pro स्क्रीन साइज 7.5 इंच हाईट, Super Retina XDR डिस्प्ले, 1290×2796 पिक्सेल रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, पिंच जूम एक्सेलरो मीटर ऑप्शन, 460 PPI पिक्सेल डेंसिटी, iOS 17 का आपरेटिंग सिस्टम, के साथ स्क्रैच प्रतिरोधी सिरेमिक शील्ड दिया है खास बात ये कि Apple ने iPhone 15 Pro को IP68 डस्ट/वॉटर प्रतिरोधी क्षमता से लैस किया है जिसकी वजह से 6 मीटर के गहरे पानी में 30 मिनट तक सुरक्षित रहेगा।

iPhone 1 Vs iPhone 15 स्टोरेज 

iPhone 1 स्टोरेज 

iPhone 1 में 32 bit arm प्रोसेसर के साथ रैम मेमोरी स्टोरेज 128 MB, इंटरनल मेमोरी स्टोरेज 8 से 16 MB है लेकीन मेमोरी कार्ड स्लॉट नहीं दिया गया है ये ऑप्शन Apple के किसी भी iPhone में उपलब्ध नही है

iPhone 15 स्टोरेज 

iPhone 15 में Chipest A17 Pro, के साथ 8 GB रैम, 256 से 512 GB या 1 TB का इंटरनल मैमोरी स्टोरेज क्षमता दिया गया है।

iPhone 1 Vs iPhone 15 कैमरा

iPhone 1 कैमरा 

iPhone 1 में नॉर्मली कैमरा 2 मेगा पिक्सेल का है जिसे पिंच और जूम किया जा सकता है इसमें सेल्फी यानी फ्रंट कैमरा नही दिया गया है। लेकिन उस समय के हिसाब से इसकी वीडियो रिकॉर्डिंग क्वॉलिटी काफी अच्छी है।

iPhone 15 कैमरा

iPhone 15 में 3 कैमरा, 1 TOF 3D LIDAR Scanner दिया है जोकि फर्स्ट कैमेरा OIS 48 MP, f/1.8 की क्षमता से लैश है सेकेंड कैमरा पेरीस्कोप टेलीफोटो 5X जूम OIS 12 MP, f/2.8, और तीसरा Ultra Wide 12 MP, f/2.2 को 3X जूम किया जा सकता है 

iPhone 1 Vs iPhone 15 Pro बैटरी

iPhone 1 बैटरी

वैसे एप्पल ने किसी iPhone की बैटरी की mAh पॉवर को डिस्क्लोज नही किया है लेकिन iPhone फुल चार्ज रहने पर कितने घंटे तक चलेगा इसकी जानकारी साझा की जाती है उसके अनुमान के मुताबिक 1400mAh, बैटरी तथा 5 W की चार्जिंग कैपेसिटी है।

iPhone 15 बैटरी 

iPhone 15 में पावरफुल बैटरी जिसकी क्षमता 4852mAh की है जोकि लंबे समय तक का दमदार बैकअप लगभग 20 घंटे मल्टीटास्किंग और 80 घंटे ऑडियो प्लेबैक के साथ भी दे सकता है। 30W की फास्ट चार्जिंग क्षमता के साथ वायरलेस चार्जिंग सिस्टम भी दिया गया है।

iPhone 1 Vs iPhone 15

Google Play Store ने Privacy Violation के चलते Shadi.Com, Kuku FM, Alt Balaji जैसे कई भारतीय ऐप किए रिमूव

Leave a Comment