Billionaire Bilgates जब किसी फुटपाथ पर किसी चायवाले के पास चाय पीने के लिए खड़ा शख्स अगर दुनिया के सबसे अमीर शख्शियत में से एक हो और चायवाले को पता न हो के उसके हाथ की चाय दुनिया का सबसे अमीर इंसान पीने जा रहा ऐसे में सच्चाई पता चलने पर शॉक लगना लाजमी है। ऐसा ही कुछ हुआ हाल में वायरल हुए Dolly Chaywala और Billionaire Bilgates के बीच आइए जनता पूरा माजरा क्या है?
Billionaire Bilgates दुनिया सबसे अमीर लोगों में एक भारत में मौजूद पांच सितारा और सात सितारा होटलों की चाय पीने की बजाय एक छोटी सी टपरी की चाय पीने की चॉइस की तभी चाय सर्व करने वाले लड़के ने अपने भारतीय स्टाइल में चाय सर्व किया और रोजाना की तरह अपने काम में लग गया लेकिन चायवाला जब हैदराबाद से नागपुर का सफर कर रहा था तभी उसे अचानक दुनिया के सबसे अमीर शख्सियत में से एक Billionaire Bilgates के साथ वीडियो वायरल होने खबर सुनकर शॉक हो गया।
Contents
Billionaire Bilgates कौन हैं?
Billionare Bilgates कई सालों से Internet की दुनिया का अहम हिस्सा रहे MicroSoft का नाम किसी से छुपा नहीं है क्योंकि यदि शुरुआत में कंप्यूटर शुरू होने के समय आप थोड़ा सा भी कंप्यूटर को समझते रहे होंगे तो आपको माइक्रोसॉफ्ट का नाम और उपयोगिता दोनो की समझ होगी Billionaire Bilgates इसी माइक्रो सॉफ्ट कम्पनी के सह संस्थापक हैं। जोकि दुनिया के सबसे अमीर लोगों में गिने जाते हैं।
भारत क्यों आए थे Billonaire Bilgates?
Billionare Bilgates हाल ही में भारत में मौजूद थे इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी (Pm Modi) से किया और AI से संबंधित तमाम मुद्दों पर चर्चा हुई। इसी बीच बिलगेट्स ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी तथा विदेश मंत्री एस जयशंकर से तथा कई और बड़ी शख्शियत से मुलाकात की लेकिन सभी की मुलाकात से ज्यादा Billionaire Bilgates के साथ एक चायवाला शख्स
Viral हो रहा है जिसका नाम Dolly Chaywala है।
Dolly Chaywala कौन है?
Billionaire Bilagate को चाय पिलाने वाले Dolly Chaywala वैसे तो नागपुर के फेमस चायवाले Dolly काफी फेमस शख्सियत में गिने जाते है इनके चाय सर्व करने की स्टाइल पहले से लोगों को लुभाती रही है Dollychaywale की शॉप हर दिन मात्र 2 से 3 घंटे के लिए खुलती है। पर जब डॉली के हाथ से चाय थामने वाला शख्स दुनिया के सबसे अमीर शख्स में से एक हो तो बात कुछ और हो जाती है।
Bilgates ने Instagram पर शेयर किया वीडियो
Billionare Bilgates को Dolly Chaywala ने चाय सर्व किया है इस बात का यूज कोई अंदाजा नहीं था लेकिन जब Bilgates ने अपने Official Account पर वीडियो शेयर किया तो लोगों में डॉलीकी चर्चा काफी तेज हो गई और हैदराबाद से नागपुर सफर कर Dolly Chaywala से लोग Bilgates से मिलकर कैसा अनुभव हुआ जब Dolly ने ऐसे सवाल सुने तो वह शॉक रह गए।
Dolly ने सफर के दौरान मीडिया से क्या कहा?
हैदराबाद से नागपुर सफर के बाद अपनी टपरी के बाहर मीडिया से रूबरू होते हुए Dolly Chaywala ने बताया कि उन्होने Bilgates को चाय पिलाया है इस बात की जानकारी उन्हे Billionare Bilgates के Instagram अकाउंट पर वीडियो पोस्ट होने के बाद हुई। जब मीडिया ने Dolly से सवाल करते हुए पूछा की ये चाय बनाने का स्टाइल कैसे आया तो उन्होंने साउथ फिल्मों क्रेडिट देते हुए कहा फिल्मे देखकर कोशिश किया और करने लगा।
Dolly Chaywala की चाय पीकर क्या बोले Bilgates?
Dolly Chaywala रोजाना की तरह अपने मेहमानों को चाय पिला रहा है और विदेश मेहमान को उसने चाय सर्व किया लेकिन Dolly Chaywala बताते हैं कि Billionaire Bilgates ने चाय पीकर काफी तारीफ करते हुए बोला वाह! Dolly की चाय।
PM Modi को चाय पिलाना चाहते हैं Dolly Chaywala
Dolly Chaywala से मीडिया ने कई सवाल पूछे जिनमे एक सवाल ये भी को Billionaire Bilgates को चाय पिलाने के अब किसे सर्व करना चाहेंगे तो उन्होंने अपनी सबसे बड़ी ख्वाहिश बताते हुए PM Modi को चाय पिलाने की इच्छा जताई।
इस लेख को आपके भाई मनीष पांडेय द्वारा लिखा है उम्मीद है आपको पसंद आया होगा कमेंट बॉक्स में हमारी कमी और अपना सुझाव जरूर लिखें साथ ही इस लेख को शेयर करना ना भूलें धन्यवाद ।
Tata Sumo New Launching | नेताओं और अफसरों को खूब भा रही है। नई टाटा सुमो देखें इसका दबंग लुक |
मेरा नाम मनीष पांडेय है मैने Trendia Times न्यूज वेबसाईट को बनाया है। मै भारत (उत्तर प्रदेश) का निवासी हूं। इस लेख को आपके भाई मनीष पांडेय द्वारा लिखा गया है उम्मीद है। इस लेख में साझा की जानकारी आपको पसंद आई होगी। कमेंट बॉक्स हमारी कमी और अपना कीमती सुझाव जरुर लिखें साथ इस लेख को आगे शेयर करना न भूलें इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए दिल से आभार।