Apple E Car Project पर जारी काम को रोका दिया जिसकी वजह से Tesla को मजबूत कंप्टीटर से छुटकारा मिल गया। आइए जानते हैं Apple द्वारा E Car Project को क्यों बंद किया।
Apple E Car Project को 2014 में शुरु किया गया। ये प्रोजेक्ट Elon Musk की कम्पनी Tesla के जैसी एडवांस Car की Manufacturing पर काम कर रही थी जिसकी वजह से पिछले दशक से ही Tesla की सिरदर्दी बढ़ी हुई थी क्योंकि Apple जैसी कम्पनी के मार्केट में आ जाने से Tesla को एक बड़ा कंप्टीटर दिखाई दे रहा था।
Contents
- 1 Tesla के लिए अच्छी खबर?
- 2 Apple ने E Car Project को क्यों कर दिया बंद?
- 3 GenAI पर फोकस क्यों कर रही Apple?
- 4 Apple E Car Project की क्या थी खासियत?
- 5 Apple अपने स्टाफ को GenAI में किया शिफ्ट
- 6 क्या Apple E Car Project को दुबारा से शुरु किया जा सकता है?
- 7 Apple E Car की क्या थी कीमत?
- 8 Apple के इस तरह पीछे हटने के अंदाज से दुनिया को मिला Motivation
- 9 सारांश:
Tesla के लिए अच्छी खबर?
Apple E Car Project के बंद होने के ऐलान को Tesla कम्पनी के लिए अच्छी खबर के रूप में देखा जा रहा है। जबकि फैंस के लिए ये एक बुरी खबर हो सकती है क्योंकि लोग इसके एडवांस फीचर्स को एक्सपीरियंस करने के लिए काफी उत्सुक थे।
Apple ने E Car Project को क्यों कर दिया बंद?
Apple द्वारा E Car Project को बंद करने की वजह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) बताई जा रही है। कई मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक Apple कम्पनी ने अपना पूरा फोकस GenAI पर ही कर रही है।
GenAI पर फोकस क्यों कर रही Apple?
Apple E Car Project को बंद करके कम्पनी GenAI पर फोकस कर रही है इसकी वजह माइक्रोसॉफ्ट, और एल्फाबेट जैसी कंपनियां हैं। बता दें कि Apple अभी GenAI के मामले में माइक्रोसॉफ्ट और एल्फाबेट से कहीं ज्यादा पीछे है। जिसके वजह से Apple ने खुद की GenAI पर जोर शोर से काम शुरु करने के लिए अपने सभी कर्मचारीयों को भी GenAI के काम पर लगा दिया है।
Apple E Car Project की क्या थी खासियत?
Apple ने सिलिकॉन वैली में सेल्फ ड्राइविंग Car के ट्रेंड को देखते हुए 2014 में टाइटन प्रोजेक्ट की शुरुआत किया था। और माना जा रहा था की Apple की E Car 2025 तक मार्केट में दिखने लगेगी। इस Car को लिडार सेंसर, रडार सेंसर, Apple स्टेयरिंग तथा Tesla के जैसे फीचर्स से लैस किया जा रहा था।
Apple अपने स्टाफ को GenAI में किया शिफ्ट
Apple E Car Project को बंद करके अपने लगभग दो हजार स्टाफ को शिफ्ट करके GenAI के काम पर पूरा फोकस करने को कहा है। कोरोना के समय से ही लग्जरी कार मार्केट पूरी तरह से डाउन हो रही थी जिसकी चपेट में Apple E Car Project भी आ गया था। जिसकी वजह से कंपनी को काफी नुकसान झेलना पड़ा था।
क्या Apple E Car Project को दुबारा से शुरु किया जा सकता है?
बता दें कि Apple ने अपने E Car Project के लिए 162 अरब रूपए का भारी भरकम निवेश के साथ ऑटो सेक्टर की दिग्गज कम्पनियां जैसे पोर्शे, लैंबोर्गिनी, मर्सडीज, के कई खास जानकारों को शामिल किया था। Apple द्वारा संचालित इस प्रोजेक्ट में कुछ खास सफलता हाथ नहीं लगी थी। साथ इस प्रोजेक्ट में अधिक समय लगने के साथ ही पड़े पैमाने पर लागत भी बढ़ती जा रही थी हालाकि अभी Apple ने अपने इस प्रयास को आगे नहीं शुरू करेगा ऐसा कोई बयान सामने नहीं आया जिससे कयास लगाए जा रहे हैं की शायद GenaI के काम को अंतिम रूप देने के बाद यदि मार्केट में Apple E Car की डिमांड में तेजी देखी गई तो एप्पल शायद इस प्रोजेक्ट पर दुबारा से काम शुरू कर सकती है।
Apple E Car की क्या थी कीमत?
Apple ने लेक्सस SUV का उपयोग करके अपने सेल्फ ड्राइविंग फीचर की टेस्टिंग की शुरुआत किया था। इस Car को स्टियरिंग व्हील तथा पैडल रहित बनाया जा रहा था। जिससे की दूर के सफर को आसान बनाया जा सके इन्ही खास फीचर के सात डिजाइन करते हुए Apple ने अपने E Car कीमत को 1 हजार डॉलर के करीब तय करने का मन बनाया था। लेकिन अब इस पर चल रहे काम को Apple कम्पनी द्वारा रोक दिया गया है।
Apple के इस तरह पीछे हटने के अंदाज से दुनिया को मिला Motivation
• दुनिया में लगभग 95% लोग होते हैं जोकि किसी दिशा में किसी कार्य को अंजाम देने का प्रयास करते हैं।
• और अपने हिसाब से प्लान करके अपना कार्य शुरू करते है।
• लेकिन कभी-कभी किया जा रहा कार्य निर्णायक मोड़ पर पहुंचने की बजाय और उलझता जाता है।
कुछ लोग इसका सही एनालिसिस करके अपना रास्ता बदल लेते हैं। न कि निराश होकर बैठ जाते हैं।
• क्योंकि मान्यताओं के मुताबिक हर कार्य हर कम्पनी या व्यक्ति के लिए नही होता।
• इसीलिए तो इस कम्पनी में ऑटोमोबाइल सेक्टर के कई बड़े ब्रांड कंपनियों के दिग्गजों के शामिल होने के बाद भी Apple E Car Project को अंतिम रूप नही दिया जा सका
• इसलिए लेखक के अनुसार यदि जीवन में कोई प्रयास असफल रहा तो वह अंतिम प्रयास नहीं होता।
• हमें उससे सीख लेकर अपने रुचि के अनुसार प्रयास करते रहना चाहिए। इसमें कोई ग्लानि की आवश्यकता नहीं है।
सारांश:
इस लेख में Apple E Car Project को बंद करने की वजह के साथ इसके खास फीचर साझा किए गए हैं। साथ ही Apple की ये E Car Project, Elon Musk की Car कम्पनी Tesla की एक बड़े कंपटीटर से बनी सिरदर्दी कैसे दूर हुई। जैसे कई खास मुद्दे साझा किए गए हैं।
इस लेख को आपके भाई मनीष पांडेय द्वारा लिखा है उम्मीद है आपको पसंद आया होगा कमेंट बॉक्स में हमारी कमी और अपना सुझाव जरूर लिखें साथ ही इस लेख को शेयर करना ना भूलें धन्याबाद।
मेरा नाम मनीष पांडेय है मैने Trendia Times न्यूज वेबसाईट को बनाया है। मै भारत (उत्तर प्रदेश) का निवासी हूं। इस लेख को आपके भाई मनीष पांडेय द्वारा लिखा गया है उम्मीद है। इस लेख में साझा की जानकारी आपको पसंद आई होगी। कमेंट बॉक्स हमारी कमी और अपना कीमती सुझाव जरुर लिखें साथ इस लेख को आगे शेयर करना न भूलें इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए दिल से आभार।
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.