Rac in Train: यदि आपका टिकट RAC है तो कैसे मिलेगी पुरी सीट?

Indian Ralway की Trains में अधिक भीड़ रहने की स्थिति काफी लंबे समय से चली आ रही है ऐसे में अक्सर यात्रियों को तत्काल में कन्फर्म टिकट मिल पाना काफी मुश्किल होता है लेकिन आज इस लेख में आपको कुछ ऐसी टिप्स मिलने वाली है जिससे आप को मिल सकती है पूरी सीट आईए जानते हैं

भारत में कोरोना काल के बाद से ही वेटिंग टिकट मिलने बंद हो गए थे केवल कन्फर्म टिकट पर ही यात्रा किया जा सकता था पर जैसे-जैसे Corona का प्रभाव कम होता गया इंडियन रेलवे ने RAC और WAITING टिकट भी देना शुरू कर दिया ऐसे में Waiting और Rac Ticket वाले यात्रियों के लिए सफर करना काफी मुश्किल हो जाता है खास कर जब Rac टिकट किसी महिला या बुजुर्ग का हो Rac Confirm ऐसे हो सकती हैं!

Rac in Train टिकट कैसे होगा कन्फर्म?

इसके किए लिए सबसे पहले हमें जानना होगा Rac का मतलब क्या होता है? दरअसल किसी भी Train में कन्फर्म टिकट की सीट बुकिंग फुल हो जाने के बाद Ralway की तरफ से हर कोच में 2 से 3 RAC Ticket जारी किया जाता है Rac का मतलब किसी एक सीट पर 2 लोगों की बुकिंग की जाती है जिसमे दोनो यात्रियों को आधी- आधी सीट पर यात्रा करना होता है ऐसे में यदि पूरी सीट चाहते हैं तो Sleeper और Ac Coach में अलग-अलग टिकट चेकर होते है उनसे संपर्क करके आप पूरी सीट की बात कर सकते हैं पॉसिबल है की आपको सीट जरूर मिल जायेगी मैं ये बात इसीलिए कह रहा हूं क्योंकि स्टेशन से Train निकलने के बाद यात्रा के दौरान कोच में टिकट चेकर को कई सीटें Not Turn Up के रूप में मिल जाती है

Rac in Train क्या होता है Not Turn Up? जब कोई यात्री अपना टिकट समय रहते कैंसल नही कर पाता और यात्रा भी नही करता है तो ऐसे में TC अगले स्टेशन तक इंतजार करता है उसके बाद Not Turn Up कर दिया जाता है यानी के यात्री ट्रेन में नही चढ़ा है अब जो सीट खाली हो जाती है रिक्वेस्ट करने पर TC पूरी सीट आपको दे सकता है

QueryAnswer
RAC ticket Full formReservation Against Cancellation
RAC ticket cancellation chargesVary depending on the railway rules and time of cancellation
Difference between RAC and WLRAC (Reservation Against Cancellation) allows travel with a shared seat, while WL (Waiting List) means no seat is allocated initially.
Can I travel with RAC ticket online?Yes, you can travel with an RAC ticket booked online.
Can I travel with RAC ticket in sleeper?Yes, you can travel with an RAC ticket in sleeper class.
Can I travel with RAC ticket in 3rd AC?Yes, you can travel with an RAC ticket in 3rd AC.
RAC ticket confirmation chancesVaries depending on factors like cancellations and seat availability.
Can I travel with RAC ticket in 2AC?Yes, you can travel with an RAC ticket in 2nd AC.
Number of RAC seats in a trainVaries depending on the train’s seating configuration.
Can I travel with RAC ticket in Rajdhani Express?Yes, you can travel with an RAC ticket in Rajdhani Express.
Can I travel with waiting list ticket?No, you cannot travel with a waiting list ticket unless it gets confirmed or upgraded to RAC.
Can I travel with WL ticket?Only if it gets confirmed or upgraded to RAC.
Passengers Ask Also thise Questions

How to Check RAC Status? Rac स्टेटस कैसे चेक करें?

Rac in Train स्टेटस चेक करने के लिए आप अपने फोन में Where is My Train नाम का App Play Store से डाऊनलोड कर लें उसके बाद आपको इस ऐप को ओपेन करना है अब आपके सामने कुछ ऐसा इंटरफेस खुलेगा

• इसमें सबसे नीचे आपको PNR का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें इसमें आपको ऐसा इन्टरफेस दिखेगा

Screen Shot Where is My Train App

• यहां पर अपना PNR नंबर डालें उसके बाद Find PNR Status पर क्लिक करें आपको रिजल्ट में सीट कन्फर्म हुई या नहीं दिख जायेगा

Rac Waiting Ticket Confirmation Tips:

• Rac in Train यदि आप कोच में हैं तो आप TC या कोच Attendent से संपर्क करें आपको सीट जरूर मिल सकती है।

• Rac in Train यदि आप स्लीपर में हैं तो ट्रेन में मौजूद TC या रेल पुलिस के पास अपनी सीट होती है ऐसे में किसी को इमरजेंसी में वे रिक्वेस्ट करने पर वे भी अपनी सीट दे सकते हैं

Railway Engene View

Rajdhani Train में वेटिंग टिकट पर नहीं कर सकते हैं यात्रा जानें क्यों?

Rac in Train आपने यदि राजधानी ट्रेन यात्रा किया हो तो शायद आपको मालूम हो के वेटिंग टिकट के साथ आप राजधानी ट्रेन में यात्रा नही कर सकते क्योंकि राजधानी एक प्रीमियम Train है जिसमे केवल कन्फर्म टिकट पर ही यात्रा किया जा सकता है ऐसे में यदि वेटिंग टिकट लेकर आप राजधानी में सफर करने वाले हैं तो मेरी सलाह है कि आप राजधानी में न चढ़े क्योंकि राजधानी में वेटिंग टिकट कैंसिल माना जाता है यदि आपने वेटिंग टिकट ले लिया है और यात्रा की डेट नजदीक है तो परेशान न हो क्योंकि इस टिकट पर आप दूसरी किसी भी  मेल Exp या सुपरफास्ट ट्रेन में इसी टिकट पर यात्रा कर सकते हैं

AC COACH INSIDE

Hindu Temple अबू धाबी की कहानी

Leave a Comment