JEE Main Result 2024: आज देख पाएंगे रिजल्ट! 6 प्रश्न हुए ड्रॉप इसके के बाद ऐसे मिल रहे ड्रॉप प्रश्नों पर अंक

JEE MAIN 2024 Result: आज से jeemain.nta.in की आधिकारिक वेबसाइट पर बस कुछ ही देर पहले ही जेईई मेन रिजल्ट 2024 जारी कर दिया गया है आज जेईई मेन फाइनल आंसर की jeemain.nta.ac.in की बेवसाइट पर JEE Main Result 2024 के साथ स्कोरबोर्ड भी डाउनलोड कर सकेंगे

जेईई मेन फाइनल रिजल्ट 2024 घोषित हो गया है इसीलिए आप Jee Main Exam Result 2024 के नतीजे आसानी से देख सकते हैं जेईई एडवांस्ड के लिए रैंक कार्ड कट ऑफ भी जारी किए गए हैं बताते चले पेपर – 1   27, 29, 30, 31 जनवरी तथा 1 फरवरी  को आयोजित थे इसके साथ ही पेपर -2 24 जनवरी को था इस साल उम्मीदवारों की बात की जाए तो लगभग 12 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया था

•तकरीबन इसमें से 11 लाख 70 हजार उम्मीदवारों ने  परीक्षा में भाग लिया था यदि आपने JEE Main Exam क्लियर कर लिया है तो जेईई एडवांस्ड में बैठने का आपके पास पूरा मौका है

JeeMain 2024 Result: पिछले साल की कट ऑफ लिस्ट कुछ इस तरह थी

श्रेणी20232020
जनरल90.778864290.3765335
जनरल-पीडब्ल्यूडी0.00135270.0618524
ईडब्ल्यूएस75.622902570.2435518
ओबीसी-एनसीएल73.611422772.888796
Jee Main Result Table 2023

JEE Main Result 2024 Update: जेईई मेन रिजल्ट 2024 के सेशन -1 के एग्जाम में यदि अभ्यर्थियों का अंक बराबर है तो दोनों के बीच ऐसे टाई होगा: JEE Main Result 2024

1. मैथ्स में NTA score

2. फिजिक्स में NTA score

3. केमिस्ट्री में NTA score

4. सभी विषयों में गलत उत्तरों और सही उत्तरों की संख्या के कम अनुपात गलत उत्तरों और सही उत्तरों की संख्या के कम अनुपात वाले उम्मीदवार

6. भौतिक विज्ञान में गलत उत्तर और सही उत्तर की संख्या के कम अनुपात वाले उम्मीदवार, के बाद

7. परीक्षण में रसायन विज्ञान में गलत उत्तर और सही उत्तर की संख्या के कम अनुपात वाले उम्मीदवार

8. उम्र में बड़े के बाद

9. आवेदन संख्या बढ़ते क्रम में

जेईई मेन रिजल्ट 2024 लाइव: इस तरह से चेक करें नतीजे:

इसके लिए आप JEE Main Result 2024 की अधिकारिक वेबसाइट को अपने मोबाइल फोन या कम्प्यूटर से jeemain.nta.nic.in पर विजिट करें JEE Main Result 2024 की आधिकारिक बेवसाइट ओपेन होते ही आपको इस तरह का इंटरफेस दिखेगा जिसमे –

• आपको पहले पेज पर JEE Main 2024 Result Session-1 2024 की लिंक दिखेगी

• जिस पर क्लिक करते ही आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमे आपका एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ का ऑप्शन दिखेगा उसमे अपनी डिटेल्स फिल करके सबमिट करें 

•सबमिट करते ही आपको JEE Main Result 2024 लिंक दिखाई देगा जिसे आप फ्यूचर के यूज लिए सेव भी कर सकते हैं

यदि आप अपनी जानकारी को अपडेट रखना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें

Leave a Comment