सीटीईटी जुलाई 2024 पेपर I और पेपर II परीक्षा तिथि के लिए ctet.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन करें

Central Teacher Eligibility Test (CTET) July 2024 का नोटीफिकेशन 7 मार्च 2024 को शाम 6 बजे जारी किया गया है और उम्मीदवारों के ऑनलाइन आवेदन लिए ctet.nic.in पर आवेदन शुरु कर दिया गया है। जुलाई माह 2024 में हो रही परीक्षा 136 शहरों में आयोजित हो रही है ये परीक्षा 20 भाषाओं में होने वाली है। चलिए जानते हैं सीटीईटी परीक्षा 2024 के लिए एलिजिबिलिटी और परीक्षा तथा आवेदन से जुड़ी महत्त्वपूर्ण जानकारी।

सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट जुलाई 2024 में आयोजित किया गया है और इच्छुक उम्मीदवारों ने अपना आवेदन शुरु कर दिया है। बता दें कि काफी लंबे अरसे  से लोगों के सावल थे सीटेट का पेपर कब होगा? सीटेट का फार्म कब आयेगा?  इन सभी सवालों के जवाब में सीटेट 2024 के लिए आवेदन परक्रियां शुरू की गई है भारत के 136 शहरों में तथा 20 भाषाओं में इस परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है इच्छुक उम्मीद्वारों ने अपना ऑनलाइन आवेदन भी शुरु कर दिया है लेकिन पिछले परीक्षा में कई युवा ऑनलाइन आवेदन करने के बाद भी परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए थे और इसका कारण था ऑनलाइन आवेदन में त्रुटि और उसका समय पर करेक्शन न हो पाना और ऐसा इस बार भी हो सकता है इसलिए इस लेख को अंतिम तक ध्यान से पढ़ें बताए गए तरीके को फॉलो करके अपना आवेदन सबमिट करें इस लेख में आपको सीटीईटी 2024 की परीक्षा और आवेदन से जुड़े कई महत्त्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर मिलने वाले है।

सीटेट 2024 का पेपर कब होगा?

Central Teacher Eligibility Test (CTET) July 2024 सीटेट का फार्म कब आयेगा? इस सवाल के जवाब में CBSE सीटीईटी जुलाई 2024 का नोटीफिकेशन सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाईट पर 7 मार्च 2024 तकरीबन शाम 06:31 बजे को जारी किया जा चुका है। उम्मीदवारों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए अंतिम तिथि के रूप में 2 अप्रैल 2024 तक का समय दिया गया है तथा सीटीईटी जुलाई 2024 पेपर का आयोजन 7 जुलाई 2024 को किया गया है बता दें कि देश के कई राज्यों में आयोजित सीटीईटी 7 जुलाई 2024 को पहली पाली की परीक्षा सुबह 09:30 बजे से दोपहर 12 तक तथा दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 04:30 बजे तक निर्धारित किया गया है। 

सीटेट के लिए योग्यता 2024?

सीटीईटी जुलाई 2024 में CBSE Board ने प्रारंभिक यानी कक्षा 1 से 5 और जुनियर स्तर यानी 6 से 8 तक अध्यापक पद की रुचि रखने वालों को ये मौका दिया गया है। सीटीईटी जुलाई 2024 को दो भागों में पेपर – |, और पेपर – || में विभाजित किया गया है। जिसमें दोनों स्तर की सीटेट परीक्षा के बारे में सीटेट की वेबसाईट पर विस्तार से बताया गया है कि सीटीईटी जुलाई 2024 की परीक्षा प्राथमिक स्तर के लिए रुचि रखने वाले सीटीईटी जुलाई 2024 पेपर – | की परीक्षा में भाग लेंगे तथा 1 से 8 तक के लिए प्रयास कर रहे उम्मीदवारों को दोनों यानी पेपर -| और पेपर – || की परीक्षा देना होगा।

1. सीटीईटी जुलाई 2024 पेपर -| की परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार को इन मापदंडों पर खरा उतरना होगा-

• कम से कम सीनियर सेकेंडरी या 12th की परीक्षा में 50 प्रतिसत की सफलता होनी चाहिए तथा दो वर्षीय डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजूकेशन (डी.एड) जोकि चाहे किसी भी नाम से जाना जाता हो पास होना चाहिए या डी. एड के अन्तिम वर्ष में अध्यनरत होना चाहिए। 

• कम से कम 50% अंको के 12वीं की परीक्षा पास होना चाहिए तथा NCTE (मान्यता मापदंड और प्रक्रिया), विनिमय, 2002 में आधिकारिक तौर पर साझा नियमों के अनुसार प्रारंभिक शिक्षा में 2 वर्षीय डिप्लोमा ( चाहे किसी भी नाम से जाना जाता हो) या इसके अन्तिम वर्ष में उपस्थित हों।

कम से कम 50% अंकों से 12वीं की परीक्षा पास होना चाहिए तथा चार वर्षीय बैचलर ऑफ एलीमेंट्री एजुकेशन (बी.एल.एड) पास होना चाहिए या उसके अंतिम वर्ष में अध्ययनरत होना चाहिए। 

• कम से कम 50% अंको के 12वीं की परीक्षा पास होना चाहिए तथा विशेष शिक्षा के दो वर्षीय डिप्लोमा उत्तीर्ण होना चाहिए या या उसके अंतिम वर्ष में उपस्थित होना चाहिए।

• न्यूनतम 50% अंको के साथ किसी भी स्ट्रीम में स्नातक पास तथा बी. एड की डिग्री उपलब्ध होनी चाहिए।

2. CTET जूनियर स्तर (कक्षा VI से VIII): सीटीईटी जुलाई 2024 पेपर -|| में शामिल होने के लिए के जरुरी मापदंड-

• स्नातक पास और प्रारंभिक शिक्षा में 2-वर्षीय डिप्लोमा (चाहे किसी भी नाम से जाना जाता हो) पास होना चाहिए या इसके अंतिम वर्ष में शिक्षारत होना चाहिए।

• ग्रेजुएशन या पोस्ट-ग्रेजुएशन में कम से कम 50% अंक प्राप्त होना चाहिए और बैचलर इन एजुकेशन (बी.एड) के अंतिम वर्ष में उत्तीर्ण हो या उपस्थित होना चाहिए। 

• कम से कम 45% अंकों के साथ स्नातक और इस संबंध में समय-समय पर जारी एनसीटीई (मान्यता मानदंड और प्रक्रिया) विनियमों के अनुसार बैचलर इन एजुकेशन (बी.एड) के अंतिम वर्ष में उत्तीर्ण या उपस्थित होना।

• सीनियर सेकेंडरी (या इसके समकक्ष) कम से कम 50% अंकों के साथ और 4-वर्षीय बैचलर इन एलीमेंट्री एजुकेशन (B.El.Ed) उत्तीर्ण या अंतिम वर्ष में शामिल हो रहा हो।

• वरिष्ठ माध्यमिक (या इसके समकक्ष) कम से कम 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए तथा B.A/B.Sc.Ed या B.A.Ed/B.Sc.Ed. पास हों या उसके अंतिम वर्ष में उपस्थित हो रहे हैं 

• कम से कम 50% अंकों के साथ स्नातक और बी.एड. पास या उसके अंतिम वर्ष में अभ्यर्थी के रूप में शामिल होना चाहिए।

• कोई भी अभ्यर्थी जिसने बी.एड. उत्तीर्ण किया हो। एनसीटीई द्वारा मान्यता प्राप्त कार्यक्रम टीईटी/सीटीईटी में उपस्थित होने के लिए पात्र है। इसके अलावा, एनसीटीई के दिनांक 11-02-2011 के पत्र द्वारा प्रसारित मौजूदा टीईटी दिशानिर्देशों के अनुसार, एक व्यक्ति जो एनसीटीई अधिसूचना में निर्दिष्ट किसी भी शिक्षक शिक्षा पाठ्यक्रम (एनसीटीई या आरसीआई द्वारा मान्यता प्राप्त, जैसा भी मामला हो) का अनुसरण कर रहा है। दिनांक 23 अगस्त 2010 भी टीईटी/सीटीईटी में उपस्थित होने के लिए योग्य है वह भाग ले सकता है।

• न्यूनतम 55% अंकों या समकक्ष ग्रेड के साथ स्नातकोत्तर और तीन वर्षीय एकीकृत बी.एड.-एम.एड. पास होना या उसके अंतिम वर्ष  में एक उपस्थित होना चाहिए।

CTET July 2024 Notification Out, Age, Eligibility Criteria, New Syllabus by Himanshi Singh

सीटीईटी जुलाई 2024 की रजिस्ट्रेशन फीस कितनी है?

सीटीईटी जुलाई 2024 पेपर – | के लिए रजिस्ट्रेशन फार्म फीस सामान्य(Gen), ओबीसी (OBC), EWS (नॉन क्रीमी लेयर) वर्ग के उम्मीदवार को पेपर – | या पेपर – || के लिए सीटीईटी एक्जाम फीस के रूप में 1000 रूपए की धनराशि जमा करनी होगी। तथा दोनों परीक्षा यानी पेपर -| और पेपर -|| के लिए CTET Form Fees के रूप में 1200 रुपए की धनराशि जमा करनी होगी। वहीं SC/ST PWD अनुसूचित जाति / जनजाति/ दिव्यांग के लिए मिली विशेष छूट की वजह से पेपर -| के लिए 500 रुपए की राशि तथा दोनों परीक्षा में शामिल होने के लिए CTET form fees के रूप में 600 रुपए की धनराशि जमा करना होगा।

provided fee details for CTET July 2024:

CategoryOnly Paper-I or IIBoth Paper-I & II
General/OBC(NCL)Rs. 1000/-Rs. 1200/-
SC/ST/Differently AbledRs. 500/-Rs. 600/-
GST as applicable will be charge

सीटीईटी जुलाई 2024 परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

सीटीईटी जुलाई 2024 परीक्षा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपके पास एक Gmail ID होनी चाहिए उसके बाद आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in को अपने मोबाइल या कंप्यूटर में ओपन करना होगा वेबसाईट खुलते ही कुछ ऐसा इंटरफेस दिखेगा।

अब इसमें आपको अपनी New Registration पर क्लिक करना है क्लिक करते ही आपको कुछ ऐसा पेज दिखेगा जिसने सीटीईटी जुलाई 2024 परीक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी उसे डाउनलोड कर सकते हैं स्क्रॉल करके नीचे आना है अब एक कॉलम दिखेगा उसे क्लिक करके राइट कर लें और Click here to Proceed पर क्लिक करना है 

अब आपके सामने कुछ इस तरह का फार्म दिखेगा जिसमें मांगी डिटेल्स के रुप में Personal Detail, Cantact details, Permanant Address, और एक Strong Password लिखना है, इसके बाद Secuirity Pin यानी Captcha Code फिल करना है और Submit करना है।

अब आपके मोबाईल नम्बर या मेल आईडी पर आपको एक मैसेज आयेगा जिसमें आपकी Login यानी User ID और आपके द्वारा बनाया गया पासवर्ड आ जायेगा अब आप सीटीईटी के आधिकारिक पोर्टल पर लॉगिन कर सकते है क्योंकि आपका रजिस्ट्रेशन हो चुका है।

Apple E Car Project हुआ बंद || Tesla की सिरदर्दी हुई हुई खतम

Leave a Comment